कहा कि भारत ने विश्व में अपनी शक्ति का परचम लहराया है. साबित रोहतासवी ने कहा कि भारत सोने की चिड़िया बन चुका है और बक्सर के सैनिकों के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता. सोनू सिंह ने 'जय हिंद' का नारा लगाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
- सबित खिदमत फाउंडेशन व मानवाधिकार कार्यालय में हुआ आयोजन
- रोटरी बक्सर ने मनाया 35वां फुटबॉल मैच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार देशभक्ति और खेल भावना के साथ भव्य रूप से मनाया गया. साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद वक्ताओं ने मंच से प्रेरणादायक विचार रखे. डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि भारत नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंधु विजय' का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने विश्व में अपनी शक्ति का परचम लहराया है. साबित रोहतासवी ने कहा कि भारत सोने की चिड़िया बन चुका है और बक्सर के सैनिकों के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता. सोनू सिंह ने 'जय हिंद' का नारा लगाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इसी क्रम में रोटरी भवन में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ. रोटरी अध्यक्ष डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी संस्था विश्वभर में समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. इस मौके पर डॉ. सीएम सिंह, सचिव साहिल सतेंद्र, दीपक, सौरभ, टुन्नु, सुनील, राजेश, गोपाल, मनोज, मनीष, निर्मल सिंह, मंजेश, आशीष, मिना, राजू समेत कई रोटेरियन मौजूद रहे.
स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी बक्सर द्वारा लगातार 35वें वर्ष फुटबॉल मैच का आयोजन भी किला मैदान में हुआ. यह मैच डॉ. आर.के. सिंह के पिता स्व. डॉ. एस. सिंह की स्मृति में खेला गया. बक्सर और वाराणसी के बीच हुए मुकाबले में वाराणसी की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नंदलाल को दिया गया. विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम बक्सर रही. उद्घाटन डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. सीएम सिंह और रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
मैच का संचालन असलम खान ने किया, जिसमें हजारों दर्शकों ने उमस भरी गर्मी के बावजूद खेल का भरपूर आनंद लिया. मौके पर रोटरी, रोट्रैक्ट और रेड क्रॉस के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें दीपक अग्रवाल, पंडित सौरभ तिवारी, सतेंद्र सिंह, श्रवण तिवारी, कृष्णानंद सिंह टुन्नु, मंजेश केसरी, आशीष गुप्ता, शिवधार जी, अनिल मानसिंह, इफ्तेखार अहमद, मार्कण्डेय सिंह, अरुण जी, राजू सिंह, सुजीत गुप्ता, सोनू, सागर वर्मा, प्रीतम, प्रीत राज गुप्ता, सूरज गुप्ता और संतोष पांडे शामिल थे.
0 Comments