बक्सर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस ..

कहा कि बक्सर जिले से रोस्टर बनाकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार इस यात्रा में शामिल होंगे. जिस दिन अंबिका यादव का कारवां पटना पहुंचेगा, उस दिन जिले के तमाम विक्रेता वहां पहुंचकर उनके समर्थन में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार यह पदयात्रा 23 अगस्त को पटना पहुंचेगी.





                                           






  • डॉ. मनोज यादव ने किया ध्वजारोहण, संगठन की मजबूती पर दिया जोर
  • अंबिका यादव के पैदल मार्च को बक्सर से मिलेगा समर्थन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बक्सर जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने ध्वजारोहण किया. यह कार्यक्रम नगर के बाजार समिति रोड स्थित गांधीनगर मोहल्ले में संगठन के कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ.

डॉ. मनोज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले दिनों में पूरे जिले का भ्रमण कर संगठन को और मजबूती दी जाएगी. उन्होंने जन वितरण प्रणाली के गांधी अंबिका यादव के पश्चिम चंपारण भितरवा गांधी आश्रम से गांधी मैदान पटना तक चल रहे पैदल मार्च का भरपूर समर्थन करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बक्सर जिले से रोस्टर बनाकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार इस यात्रा में शामिल होंगे. जिस दिन अंबिका यादव का कारवां पटना पहुंचेगा, उस दिन जिले के तमाम विक्रेता वहां पहुंचकर उनके समर्थन में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार यह पदयात्रा 23 अगस्त को पटना पहुंचेगी.

इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में संगठन के सचिव हृदय आनंद मिश्रा, उपाध्यक्ष ललन सिंह, हृदयानंद सिंह, हरेंद्र पासवान, बैजनाथ यादव, सुनील सिंह, पप्पू सिंह, गुलाब रजक, देव पूजन सिंह, दिलीप प्रोजेक्ट, सुभाष राम राय जी, सिकंदर यादव, हरि कुंवर, लालबाबू सिंह और मनोज सिंह ने भाग लिया.

साथ ही जिले के राजपुर प्रखंड के डीलर बृज किशोर सिंह एवं कैसे प्रखंड के डीलर चंदेश्वर राम को अंबिका यादव की 16 दिन की पदयात्रा में शामिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया.





Post a Comment

0 Comments