कहा कि “हमारे विद्यालय के बच्चों ने आज अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया है कि ग्रामीण परिवेश के छात्र भी किसी से कम नहीं हैं. यह पुरस्कार केवल विद्यालय के लिए नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है.”
- स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
- मध्य विद्यालय चिलहरी के बच्चों ने मानव पिरामिड प्रस्तुति से जीता प्रथम पुरस्कार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को जिला प्रशासन बक्सर द्वारा नगर भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें सबसे खास रहा मध्य विद्यालय चिलहरी अंचल डुमरांव के बच्चों का मानव पिरामिड प्रदर्शन. इस अद्भुत प्रस्तुति ने न केवल प्रशासनिक पदाधिकारियों का बल्कि उपस्थित दर्शकों का भी दिल जीत लिया.
प्रशासन ने बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहते हुए मध्य विद्यालय चिलहरी को मानव पिरामिड के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार मिलने पर विद्यालय परिवार के चेहरे खुशी से खिल उठे.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने कहा कि “हमारे विद्यालय के बच्चों ने आज अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया है कि ग्रामीण परिवेश के छात्र भी किसी से कम नहीं हैं. यह पुरस्कार केवल विद्यालय के लिए नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है.”
वहीं विद्यालय की शिक्षिका प्रिया रंजन ने कहा कि “बच्चों ने जिस समर्पण और अनुशासन के साथ यह प्रस्तुति दी है, वह प्रेरणादायक है. यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास का परिणाम है.”
इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम में नरेंद्र उपाध्याय, राजकिशोर केशरी, ज्योत्सना, कमल यादव, रविशंकर, मुख्तियार, प्रतिभा, हर्षिता, रोजी, आश्मा, सीमा, सुशीला और मीना समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे.
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन ने विद्यालय परिवार की सामूहिक मेहनत और बच्चों की प्रतिभा की खुलकर सराहना की.
0 Comments