कहा कि भारत नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है.
- नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर बोले डॉ. दिलशाद आलम
- देशभक्ति नारों और उत्साह से गूंजा पूरा शहर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर. आजादी के जश्न में शहर पूरी तरह तिरंगे के रंग में रंग गया. चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. संस्था के संयोजक डॉ. दिलशाद आलम ने तिरंगा फहराकर देश को नमन किया.
डॉ. आलम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है.
फाउंडेशन के संस्थापक व मशहूर उद्घोषक साबित रोहतासवी ने बताया कि जिले के वीर सैनिकों ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में परचम लहराकर इतिहास रचा है, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता. कार्यक्रम के अंत में सोनू सिंह के जोशीले ‘जय हिंद’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. इस अवसर पर सोनू सिंह, मोनू सिंह, इम्तियाज अंसारी, जनार्दन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसी क्रम में सिविल लाइन मोहल्ला स्थित रोटरी भवन में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि रोटरी पूरे विश्व में समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है.
कार्यक्रम में डॉ. सी.एम. सिंह, सेक्रेट्री एस.एम. साहिल, सत्येंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, टुन्नु सिंह, सुनील सर्राफ, राजेश केसरी, गोपाल केसरी, मनीष वर्मा, निर्मल सिंह, मंजेश केसरी, आशीष गुप्ता, मीना सिंह और राजू सिंह सहित कई रोटेरियन मौजूद रहे.
0 Comments