बाढ़ में फंसे लोगों से मिले कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय, उठाई आवाज ..

कहा कि बाढ़ की सबसे अधिक मार दलितों और गरीब तबके पर पड़ी है, जिन्हें अक्सर राहत कार्यों में नजरअंदाज कर दिया जाता है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे वर्गों को प्राथमिकता के आधार पर भोजन, दवा और सुरक्षित ठिकाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि वे सुरक्षित रह सकें.
निरीक्षण करते पंकज उपाध्याय










                                           







  • चौसा के बनारपुर में बाढ़ पीड़ितों से मिले पंकज उपाध्याय, दलित बस्ती की स्थिति देख हुए चिंतित
  • राहत कार्य तेज करने की मांग, कहा— भोजन, दवा और ठिकाने प्राथमिकता से दिलाए जाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गंगा नदी में उफान के चलते बक्सर जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुख्य धारा के साथ-साथ अब सहायक नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण चौसा प्रखंड के कई निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसी स्थिति का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के युवा नेता पंकज उपाध्याय रविवार को बनारपुर गांव पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.

पंकज उपाध्याय ने विशेष रूप से बनारपुर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती का दौरा किया और वहां लोगों की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बाढ़ की सबसे अधिक मार दलितों और गरीब तबके पर पड़ी है, जिन्हें अक्सर राहत कार्यों में नजरअंदाज कर दिया जाता है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे वर्गों को प्राथमिकता के आधार पर भोजन, दवा और सुरक्षित ठिकाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि वे सुरक्षित रह सकें.

बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत करते पंकज उपाध्याय

युवा नेता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है और उनकी आवाज को जिला प्रशासन और सरकार तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने मौके पर मौजूद चौसा अंचलाधिकारी उद्धव मिश्रा से आग्रह किया कि जहां अब तक राहत नहीं पहुंची है, उन क्षेत्रों में अविलंब राहत शिविर लगाए जाएं और बाढ़ प्रभावितों तक सहायता पहुंचाई जाए.

इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने पंकज उपाध्याय को बताया कि पानी घरों में घुस चुका है, जिससे जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पीने के पानी, शौचालय, बिजली और खाद्य सामग्री की भारी कमी हो गई है. कई परिवारों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ रही है.

पंकज उपाध्याय ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से शीघ्र मिलेंगे और हरसंभव प्रयास करेंगे कि पीड़ितों को समय रहते राहत सामग्री और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा में किसी भी वर्ग की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सभी प्रभावित लोगों को समुचित सहायता मिले.








Post a Comment

0 Comments