कांवरियों की सेवा में समर्पित रहा डॉ राजेश मिश्रा का शिविर ..

कहा कि धरहरा स्थल का चुनाव उन्होंने विशेष रूप से इसलिए किया, क्योंकि यह स्थान बक्सर से ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर की यात्रा के बीच में पड़ता है और यहीं आकर अधिकतर कावरियों के पैर जवाब देने लगते हैं. 










                                           








- डॉ राजेश मिश्रा के नेतृत्व में लगाया गया कावरिया सेवा शिविर
- फलाहार, दवाइयों से लेकर स्वास्थ्य जांच तक की गई व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर डुमरांव प्रखंड अंतर्गत धरहरा गांव के समीप, राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की ओर जाने वाले कांवरिया की सेवा के लिए फलाहार, जलपान, प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य जांच की समुचित व्यवस्था की गई.

डॉ मिश्रा की देखरेख में लगाए गए इस शिविर में दर्द निवारक दवाइयों, मरहम-पट्टी, गैस की दवाइयों के साथ बीपी, शुगर और ऑक्सीजन स्तर की जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई. सेवा शिविर में उनकी टीम के चिकित्सा कर्मियों ने लगातार कांवरियों का इलाज किया और पैरों में पड़े छालों की मरहम-पट्टी कर उन्हें राहत पहुंचाई.

डॉ मिश्रा ने कहा कि धरहरा स्थल का चुनाव उन्होंने विशेष रूप से इसलिए किया, क्योंकि यह स्थान बक्सर से ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर की यात्रा के बीच में पड़ता है और यहीं आकर अधिकतर कावरियों के पैर जवाब देने लगते हैं. उन्होंने कहा, "मेरी कोशिश होती है कि अंतिम पड़ाव से पहले श्रद्धालुओं को आराम मिले, ताकि वे बाबा के दरबार में ससम्मान पहुंच सकें. यही सेवा मेरा धर्म है."

इस मौके पर भाजपा नेता डॉ मिश्रा के साथ उनकी टीम के मुनिदेव दुबे, रंजीत सिंह, गोविंद शुक्ला, अश्विनी सिन्हा, चिंताहरण मिश्रा, उदय दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, जय शंकर सिंह, रोहित कुमार, नागेश पाल व प्रवीण कुमार सक्रिय रहे. स्थानीय ग्रामीणों में अमरजीत सिंह, अमन कुमार और मोहन सिंह ने शिविर की व्यवस्था में सहयोग दिया.

कांवरियों ने इस सेवा शिविर की सराहना की और इसे यात्रा का अत्यंत सहायक और पुण्यकारी पड़ाव बताया.







Post a Comment

0 Comments