बताया कि नगर के 30 प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम लगाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, प्रमुख बाजार और स्कूलों के पास भी ये एटीएम लगाए जा रहे हैं.
![]() |
नाथ बाबा मंदिर के पास लगा वाटर एटीएम |
- नगर परिषद की जनहितकारी पहल, 30 स्थानों पर नि:शुल्क शुद्ध पेयजल सेवा उपलब्ध कराने की योजना
- धार्मिक स्थलों, स्टैंड, बाजार और स्कूल के पास लगेंगे वाटर एटीएम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए नगर परिषद बक्सर द्वारा शुरू की गई 'वाटर एटीएम योजना' अब धरातल पर उतरने लगी है. नगरवासियों को धीरे-धीरे शुद्ध पेयजल की सेवा मिलने लगी है. नाथ बाबा मंदिर पर पहला एटीएम लग चुका है. वहीं जेल रोड में दो स्थानों पर एटीएम चालू हो चुके हैं और रेलवे स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल के समीप भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसके अतिरिक्त बाइपास रोड, अम्बेडक चौक और पांडेय पट्टी इलाकों में भी निर्माण कार्य तेज है.
नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने बताया कि नगर के 30 प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम लगाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, प्रमुख बाजार और स्कूलों के पास भी ये एटीएम लगाए जा रहे हैं ताकि आम नागरिकों और राहगीरों को गर्मी में शुद्ध व ठंडा जल आसानी से मिल सके.
धीरे-धीरे शहर में मिलने लगी शुद्ध जल की सेवा
नाथ बाबा मंदिर और जेल रोड पर जहां सेवा शुरु हो चुकी है, वहीं डीएवी स्कूल के पास कार्य लगभग पूरा हो चुका है. नगरवासियों को अब कई इलाकों में ठंडा जल आसानी से मिल रहा है. लोगों में इस सेवा को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है. चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि आगामी एक-दो सप्ताह में सभी चिह्नित स्थलों पर एटीएम लगाकर सेवा शुरू कर दी जाएगी.
चौसा से अधिक आधुनिक और टिकाऊ होगी व्यवस्था
फरीदी ने कहा कि चौसा नगर पंचायत में लगाए गए स्थायी प्याऊ मॉडल से प्रेरणा जरूर ली गई है, लेकिन बक्सर में जो व्यवस्था तैयार की जा रही है वह तकनीकी रूप से कहीं अधिक उन्नत, किफायती और टिकाऊ है. परिषद इन एटीएम की नियमित सफाई और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी खुद उठाएगा.
सेवा रहेगी पूरी तरह नि:शुल्क
नगर परिषद द्वारा लगाए जाने वाले सभी वाटर एटीएम से शुद्ध जल नि:शुल्क मिलेगा. इसका लाभ किसी भी व्यक्ति को बिना किसी शुल्क के मिलेगा. फरीदी ने बताया कि इस सेवा के बदले न तो कोई रसीद ली जाएगी और न ही कोई टोकन सिस्टम रहेगा.
देखरेख की भी बनी है ठोस व्यवस्था
हालांकि, कुछ नागरिकों ने चिंता जाहिर की कि नि:शुल्क सेवा का भविष्य कहीं सार्वजनिक शौचालयों की तरह न हो जाए. इस पर फरीदी ने कहा कि नगर परिषद ने प्रत्येक एटीएम की निगरानी, सफाई और समय-समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने की स्पष्ट योजना बनाई है.
बक्सर की दिशा में स्मार्ट कदम
यह योजना बक्सर को स्मार्ट और सुविधायुक्त नगर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यदि यह प्रयोग सफल होता है तो भविष्य में और भी इलाकों में वाटर एटीएम लगाए जाएंगे, जिससे आमजन को स्थायी और सुलभ पेयजल सेवा मिलती रहेगी.
वीडियो :
0 Comments