कहा कि सावन का महीना विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना का समय होता है. ऐसे आयोजनों से समाज में भक्ति, श्रद्धा और सामूहिक एकता का संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ नगर पंचायत चौसा के हर नागरिक पर कृपा बनाए रखें और सबके जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि प्रदान करें.
![]() |
चेयरमैन को सम्मानित करते नागरिक |
- कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अध्यक्ष किरण देवी को किया गया सम्मानित
- सावन की अंतिम सोमवारी पर मल्लाह टोली में हुआ आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर सावन महीने की चौथी और अंतिम सोमवारी के अवसर पर नगर पंचायत चौसा क्षेत्र के मल्लाह टोली स्थित प्राचीन झारखंडी महादेव मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन सम्पन्न हुआ. इस पावन अवसर पर आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत चौसा की चेयरमैन किरण देवी तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव को पूजा समिति की ओर से अंगवस्त्र एवं भगवान भोलेनाथ के पदचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि किरण देवी ने इस आयोजन को धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना से जोड़ते हुए कहा कि सावन का महीना विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना का समय होता है. ऐसे आयोजनों से समाज में भक्ति, श्रद्धा और सामूहिक एकता का संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ नगर पंचायत चौसा के हर नागरिक पर कृपा बनाए रखें और सबके जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि प्रदान करें.
इस मौके पर कीर्तन मंडली की ओर से भजनों का मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की व्यवस्था में कीर्तन मंडली अध्यक्ष लाल चौधरी के साथ-साथ मुन्ना चौधरी, कृष्णा चौधरी, हीरालाल चौधरी, शंभू चौधरी, प्रमोद चौधरी, राजू चौधरी, कृष्ण वर्मा, राधेश्याम चौधरी, छोटक चौधरी, रमाशंकर चौधरी, श्रीराम चौधरी, गोलू चौरसिया, पप्पू चौरसिया, रामबदन चौधरी, भंवर चौधरी एवं शिवजी चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने महादेव की आरती में भाग लिया और मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया.
0 Comments