बताया कि राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में जिले के हर कांग्रेस कार्यकर्ता को एकजुट कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. डॉ पांडेय ने कहा कि हर कांग्रेस का सिपाही अब राहुल गांधी का सिपाही बनकर मैदान में उतर चुका है और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार है.
![]() |
परिषद में पर्यवेक्षक मनीष यादव के साथ डॉ मनोज पांडेय व अन्य |
- 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता
- बक्सर परिसदन में पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत, बनी चुनावी रणनीति
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआइसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और विधायक मनीष यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पगड़ी और फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया.
इस अवसर डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में जिले के हर कांग्रेस कार्यकर्ता को एकजुट कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. डॉ पांडेय ने कहा कि हर कांग्रेस का सिपाही अब राहुल गांधी का सिपाही बनकर मैदान में उतर चुका है और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि नेतृत्व का निर्णय हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर लेते रहे हैं और आगे भी लेंगे. पार्टी अनुशासन और मर्यादा से कोई समझौता नहीं किया जाएग. डॉ पांडेय ने अपने 38 वर्षों की संगठनात्मक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के संस्कार गांव-गांव में स्थापित हो चुके हैं, जिसका असर 2025 के चुनाव में साफ दिखेगा.
प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता की सराहना करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपील की.
इस मौके पर वरिष्ठ नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा, भोला ओझा, संजय कुमार पांडे, वीरेंद्र राम, जय राम राम, अजय यादव, राकेश यादव, राजू यादव, त्रिजोगी नारायण मिश्रा सहित महिला कांग्रेस की अध्यक्ष निर्मला देवी, कुमकुम देवी, रूनी देवी और सोनू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
0 Comments