स्वयंभू हनुमान मंदिर में भव्य आरती, जीर्णोद्धार की बन रही योजना ..

बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना है और यहां हनुमान जी की स्वयंभू प्रतिमा विराजमान है, जिसे किसी ने स्थापित नहीं किया. मान्यता है कि हनुमान जी यहां स्वयं प्रकट हुए थे. 









                                           







  • अंबेडकर चौक स्थित प्राचीन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
  • स्थानीय समिति ने निर्माण के लिए प्रशासन से की अनुमति की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के अंबेडकर चौक के समीप स्थित स्वयंभू हनुमान मंदिर में मंगलवार की शाम भव्य पूजन और आरती का आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राहुल कुमार, शुशील मानसिंहका समेत अन्य लोग शामिल हुए. मंदिर परिसर में घंटा-घड़ियाल और जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. इसी मौके पर श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर के शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग को एक बार फिर प्रमुखता से उठाया.

समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना है और यहां हनुमान जी की स्वयंभू प्रतिमा विराजमान है, जिसे किसी ने स्थापित नहीं किया. मान्यता है कि हनुमान जी यहां स्वयं प्रकट हुए थे. मंदिर करीब छह फीट चौड़ा और सात फीट लंबा है, जो वर्तमान में जर्जर स्थिति में है. बावजूद इसके, लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है और प्रतिदिन दर्जनों श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं.

समिति के सदस्य शुशील मानसिंहका और राहुल कुमार ने बताया कि मंदिर की जमीन बिहार सरकार के खतियान में दर्ज है, जिससे इसके निर्माण में किसी प्रकार की कानूनी बाधा नहीं है. अब समिति ने मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण की योजना बनाई है. शीघ्र ही बाहर से कुशल कारीगर बुलाकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

नियमित रूप से पूजा करने वाले अधिवक्ता मनीष दुबे ने भी मंदिर के महत्व को बताते हुए प्रशासन से अनुरोध किया कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मंदिर निर्माण की स्वीकृति शीघ्र दी जाए. उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि लोगों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है.



श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगा और यह प्राचीन मंदिर शीघ्र ही नए स्वरूप में विकसित होकर क्षेत्र की धार्मिक पहचान को और मजबूत करेगा.








Post a Comment

0 Comments