वीडियो : बक्सर नगर परिषद सख्त, अवैध पोस्टरों पर कार्रवाई तेज ..

बताया कि बक्सर गोलंबर से लेकर पूरे नगर में जगह-जगह बिना अनुमति पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिससे नगर की खूबसूरती प्रभावित हो रही है. इन्हें हटाने का अभियान लगातार जारी है और अनुमति के बिना पोस्टर लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.





                                         





  • संभावित प्रत्याशियों के बैनर से बिगड़ रही नगर की खूबसूरती
  • अनुमति के बिना पोस्टर लगाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद क्षेत्र में चौक-चौराहों और बिजली के खंभों पर अवैध पोस्टर और बैनर लगाने के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ऋत्विक कुमार ने बताया कि बक्सर गोलंबर से लेकर पूरे नगर में जगह-जगह बिना अनुमति पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिससे नगर की खूबसूरती प्रभावित हो रही है. इन्हें हटाने का अभियान लगातार जारी है और अनुमति के बिना पोस्टर लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

आपको बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र के मॉडल थाना चौक, ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक समेत विभिन्न स्थानों पर इन दोनों संभावित प्रत्याशियों के बैनर और पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इनके लिए नगर परिषद से कोई अनुमति नहीं ली गई, जिससे नगर परिषद के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है. ऐसे में परिषद इस पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई के मूड में है.

इधर नगर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्रवण कुमार तिवारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से नगर की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर को गंदा करना कतई उचित नहीं है और प्रशासन की यह कार्रवाई सराहनीय है.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments