कहा कि विराट कोहली उनके प्रेरणा स्रोत हैं और वे उन्हीं की तरह आक्रामक और आत्मविश्वास से भरा खेल खेलने की कोशिश करते हैं. मार्च 2025 में आरा के महाराजा कॉलेज में आयोजित हेमन ट्रॉफी में भी उन्होंने 80 रन बनाए थे. उनकी निरंतर मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.
- रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में शतक और अर्धशतकों से प्रभावित हुए चयनकर्ता
- विराट कोहली से प्रेरित होकर 11 साल से कर रहे क्रिकेट का अभ्यास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के गंगौली गांव के मूल निवासी और नगर परिषद क्षेत्र अहिरौली के निवासी जनार्दन ठाकुर के पुत्र अमितोष ठाकुर का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेन्स कैंप के लिए हुआ है. यह कैंप 22 अगस्त से पटना के नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू होगा. इस चयन के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोग अमितोष के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.
हाल ही में कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अमितोष ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 130 गेंदों पर 110 रन की शतकीय पारी खेली और इसके अलावा दो अर्धशतक भी लगाए. उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें सीधे सीनियर कैंप के लिए चुन लिया.
अमितोष इस समय वीर कुंवर सिंह क्रिकेट अकादमी, बक्सर में नियमित अभ्यास करते हैं. यहां सीनियर खिलाड़ी बृजेश यादव उर्फ टुन्नू उन्हें प्रशिक्षण देते हैं. उनके मार्गदर्शन में अमितोष ने अपने खेल को निखारा और कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन किया.
अमितोष ने बताया कि वे पिछले 11 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं. जब उन्होंने शुरुआत की थी तब उनकी उम्र केवल सात वर्ष थी. शुरुआती दिनों में परिवार के कुछ लोग उन्हें क्रिकेट खेलने से रोकते थे, लेकिन उनके चाचा और चचेरे भाई ने उनकी प्रतिभा को पहचानकर क्रिकेट किट और संसाधन उपलब्ध कराए. इसके बाद उन्होंने लगातार मेहनत जारी रखी.
अमितोष ने कहा कि विराट कोहली उनके प्रेरणा स्रोत हैं और वे उन्हीं की तरह आक्रामक और आत्मविश्वास से भरा खेल खेलने की कोशिश करते हैं. मार्च 2025 में आरा के महाराजा कॉलेज में आयोजित हेमन ट्रॉफी में भी उन्होंने 80 रन बनाए थे. उनकी निरंतर मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.
फिलहाल अमितोष सीनियर कैंप की तैयारी के साथ-साथ वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए भी अभ्यास कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनका लक्ष्य बिहार की रणजी टीम में जगह बनाना और आगे चलकर देश के लिए क्रिकेट खेलना है.
वीडियो :
0 Comments