कहा, “आज देश के लोकतंत्र पर जिस प्रकार से हमला हो रहा है, वह अत्यंत चिंता का विषय है. जनता का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है. इस रैली के माध्यम से हम यह संदेश दे रहे हैं कि वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- सैकड़ों साथियों संग पहुंचे डॉ. सत्येंद्र ओझा
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के संदेश को बूथ स्तर तक ले जाने का संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर/सासाराम : सुवरा हवाई अड्डा परिसर में आयोजित मतदाता अधिकार रैली में बक्सर विधानसभा से कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा सैकड़ों साथियों के साथ पहुंचे. रैली में कांग्रेस और राजद के शीर्ष नेताओं के संबोधन के दौरान डॉ. ओझा ने कहा कि यह आंदोलन मताधिकार की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है.
डॉ. सत्येंद्र ओझा ने कहा, “आज देश के लोकतंत्र पर जिस प्रकार से हमला हो रहा है, वह अत्यंत चिंता का विषय है. जनता का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है. इस रैली के माध्यम से हम यह संदेश दे रहे हैं कि वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस और राजद मिलकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर गांव, हर मोहल्ले और हर बूथ तक पहुंचेंगे. यह आंदोलन केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि जनता के अधिकारों की लड़ाई है.”
रैली में लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के संदेश को जन-जन तक और बूथ स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.
बक्सर से विशेष रूप से इस रैली में शामिल होने वालों में बक्सर लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय ओझा, वार्ड पार्षद दिनेश, युवा कांग्रेस के महासचिव रमेश राम और एनएसए के नेता लकी सहित कई साथी मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर कहा कि लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए पार्टी कार्यकर्ता हर स्तर पर संघर्षरत रहेंगे.
0 Comments