'2025 फिर से नीतीश' के नारे संग शुरू हुआ सुशासन का अभियान ..

जनसंपर्क अभियान में लोगों का उत्साह देखने लायक रहा. बड़ी संख्या में ग्रामीण इसमें शामिल हुए और नीतीश कुमार की योजनाओं पर भरोसा जताया.




                                         




पूर्व मंत्री संतोष निराला की अगुवाई में चला जनसंपर्क अभियान

लोगों ने जताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं पर भरोसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी एवं राजपुर प्रखण्ड के ईटाढ़ी, अतरौना और तियरा पंचायतों में रविवार को "सुशासन के साथ आपके द्वार" कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया.

कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर "2005 के बाद बदलता बिहार और न्याय के साथ विकास के 20 साल बेमिसाल" पुस्तक वितरित की और बिहार में हुए बदलावों पर चर्चा की. साथ ही "2025 फिर से नीतीश" स्लोगन से युक्त स्टीकर प्रत्येक घर के दरवाजे पर चिपकाए गए. इन स्टिकरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख था, जिनमें 1 करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करना, सात निश्चय-2 के तहत 50 लाख नौकरी और रोजगार की सुविधा तथा आने वाले वर्षों में 1 करोड़ नौकरी व रोजगार देने का संकल्प शामिल है.

इस मौके पर संतोष निराला ने कहा—
"2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने न्याय के साथ विकास की एक नई इबारत लिखी है. बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में राज्य ने ऐतिहासिक प्रगति की है. आने वाले चुनाव में जनता ‘नहीं थमेगी विकास की रफ्तार, फिर से एनडीए सरकार’ के संकल्प के साथ नीतीश कुमार को आशीर्वाद देगी.”

जनसंपर्क अभियान में लोगों का उत्साह देखने लायक रहा. बड़ी संख्या में ग्रामीण इसमें शामिल हुए और नीतीश कुमार की योजनाओं पर भरोसा जताया.

इस कार्यक्रम में बबन चौधरी, संजय पटेल, जितेन्द्र सिंह (BLA 01), प्रखण्ड अध्यक्ष विजय कुशवाहा, फुटुचन कुशवाहा, टूना राम, सुगन्ध राम, अनिरुद्ध तिवारी, उपेन्द्र राम, मदन कुशवाहा, अशोक कुमार बिंद, राम अवधेश सिंह, सुरेमन राम, प्रमोद कुशवाहा, नामेश्वर चंद्रवंशी, मुन्ना राम, उमेश कुशवाहा, विजय सिंह, रामाशंकर सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा, मुंशी राम, दोकड़ी राम, विनोद साह सहित बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments