भरे बाजार में महिला को हिप्नोटाइज लाखों के जेवरात उड़ाए ..

गोला मोड़ पर ऑटो में बैठी थीं तभी दो व्यक्तियों ने उनसे बातचीत में उलझाकर कहा कि यह ऑटो उनके गांव नहीं जाएगी और चालाकी से उनके ऊपर किसी नशीला पदार्थ का छिड़काव कर दिया. इसके बाद उचक्कों ने जेवरात लेकर फरार हो गए.




                                         






  • मुख्य बाजार में उचक्कों ने चालाकी से की चोरी, राजगोला रोड व स्टेशन रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
  • पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की दिशा में सक्रिय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव के मुख्य बाजार में रविवार की दोपहरी को कुछ उचक्कों ने महिला को हिप्नोटाइज कर उसके एक लाख रूपए से अधिक मूल्य के जेवरात उड़ा लिए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की निशानदेही के आधार पर राजगोला रोड व स्टेशन रोड के राजगोला मोड़ के पास दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है.

सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी पीड़िता आशा देवी पति शंभू पासी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह अपने और पुत्र के जीउतिया, लॉकेट व कान की बाली आदि आभूषण की मरम्मत के लिए राजगोला रोड स्थित एक दुकान पर गई थीं. मरम्मत के बाद वह गोला मोड़ पर ऑटो में बैठी थीं तभी दो व्यक्तियों ने उनसे बातचीत में उलझाकर कहा कि यह ऑटो उनके गांव नहीं जाएगी और चालाकी से उनके ऊपर किसी नशीला पदार्थ का छिड़काव कर दिया. इसके बाद उचक्कों ने जेवरात लेकर फरार हो गए.

इस तरह की वारदातें पहली बार नहीं हुई हैं. इससे पहले भी डुमरांव, कृष्णाब्रह्म और पुराना भोजपुर सहित विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के साथ ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की.







Post a Comment

0 Comments