अपने घर में दोस्तों संग जन्मदिन मना रहा था. इसी दौरान हथियार का प्रदर्शन किया गया और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई.
- - वायरल तस्वीर के आधार पर बर्थडे ब्वॉय गिरफ्तार
- - तीन नाबालिग निरुद्ध, एक देसी तमंचा भी बरामद
बक्सर टॉप न्यूज़, जिले के डुमरांव में जन्मदिन की पार्टी अवैध हथियार के साथ मनाना चार युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने वायरल फोटो के आधार पर कार्रवाई करते हुए जन्मदिन मना रहे आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन नाबालिग दोस्तों को निरुद्ध कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना तिवारी टोला मोहल्ले की है, जहां आशीष कुमार, पिता प्रभुनाथ तिवारी, अपने घर में दोस्तों संग जन्मदिन मना रहा था. इसी दौरान हथियार का प्रदर्शन किया गया और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई.
डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि वायरल तस्वीर एसपी शुभम आर्य तक पहुंची. एसपी के आदेश पर विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर आशीष को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने हथियार नंदन निवासी दोस्त का बताया. इसके बाद पुलिस ने क्रमवार छापेमारी करते हुए तीनों किशोरों को पकड़ लिया. इनमें से एक के पास से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास से एक देशी तमंचा बरामद किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीनों किशोरों के खिलाफ कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है. मामले में अनुसंधान जारी है.
छापेमारी टीम में एसडीपीओ पोलस्त कुमार के साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, एसआई मतेन्द्र कुमार, प्रियंका कुमारी, एएसआई राजकुमार साव तथा डुमरांव थाने की डीआईयू टीम शामिल थी.
0 Comments