बताया कि घायल रवि रंजन ने अपने फर्द बयान में बताया है कि वह अपने दोस्तों के साथ हरिहर महतो के दालान पर लूडो खेल रहा था. उसी दौरान गांव के ही नवीन कुमार, पिता नन्द बिहारी महतो, देसी कट्टा में गोली डालकर देख रहे थे. अचानक कट्टा से फायर हो गया और गोली सीधे रवि रंजन के सीने में जा लगी.
- लूडो खेलते समय हुई घटना, एक को सीने में लगी गोली
- पुलिस ने दर्ज किया बयान, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मणियां गांव में शनिवार को खेल-खेल में बड़ा हादसा हो गया. गांव के ही दालान पर बैठे तीन दोस्तों में से दो किशोर देसी कट्टा से निकली गोली से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से जख्मी किशोर की पहचान मणियां निवासी राम अयोध्या सिंह के पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है, जिसे आनन-फानन में परिजनों ने आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. गोली उसके बांई तरफ सीने में लगी है और उसका इलाज जारी है.
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घायल रवि रंजन ने अपने फर्द बयान में बताया है कि वह अपने दोस्तों के साथ हरिहर महतो के दालान पर लूडो खेल रहा था. उसी दौरान गांव के ही नवीन कुमार, पिता नन्द बिहारी महतो, देसी कट्टा में गोली डालकर देख रहे थे. अचानक कट्टा से फायर हो गया और गोली सीधे रवि रंजन के सीने में जा लगी. इसी दौरान पास में मौजूद निरहू शर्मा के हाथ में भी छर्रा लग गया, जिससे वह हल्का जख्मी हो गया.
पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा दोनों जख्मी को तुरंत इलाज के लिए आरा ले जाया गया. रवि रंजन की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
0 Comments