बक्सर में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कैंप का आयोजन, रोटरी बक्सर की पहल ..

बताया कि जिस तरह जिले-दर-जिले ऐसे कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, उसी क्रम में बक्सर में भी इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस कैंप से बड़ी संख्या में लड़कियों को न सिर्फ टीकाकरण मिलेगा, बल्कि बीमारी से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी.





                                         





31 अगस्त को साबित खिदमत अस्पताल में लगेगा कैंप
लड़कियों को मिलेगा टीकाकरण और जागरूकता की जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय के कैंसर की रोकथाम और बचाव को लेकर रोटरी बक्सर द्वारा विशेष टीकाकरण एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 31 अगस्त 2025 को साबित खिदमत अस्पताल, चीनी मिल परिसर में लगाया जाएगा. इस अवसर पर नगर से सटे गांवों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क कैंप का लाभ उठाएं.

रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि जिस तरह जिले-दर-जिले ऐसे कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, उसी क्रम में बक्सर में भी इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस कैंप से बड़ी संख्या में लड़कियों को न सिर्फ टीकाकरण मिलेगा, बल्कि बीमारी से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी.

कार्यक्रम के सचिव साहिल ने बताया कि रोटरी लगातार इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती रहती है. उनका कहना था कि यह जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग इस पहल से जुड़ें और हर जनसंख्या तक जागरूकता फैलाई जाए.

वहीं, रोटरी के पूर्व गवर्नर डॉ. सीएम सिंह ने इसे बक्सर के लिए एक सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस पहल से जिले के लोगों को काफी लाभ मिलेगा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी.







Post a Comment

0 Comments