युवा जदयू की बैठक, राजपुर में युवा सम्मेलन की तैयारी तेज ..

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा युवाओं को नेतृत्व में आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में जो सुधार दिख रहा है, वह मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है. 
विकास कार्यों की पुस्तिका के साथ जदयू नेता राधेश्याम कुशवाहा व अन्य




                                         



-

  • 6 सितंबर को होगा भव्य आयोजन, युवाओं की भागीदारी पर जोर
  • संगठन को मजबूत करने और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति बनी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सर्किट हाउस में शनिवार को युवा जनता दल (यूनाइटेड) बक्सर की ओर से एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूती देना, युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जनता तक पहुँचाना रहा.

बैठक में यह घोषणा की गई कि आगामी 6 सितंबर 2025 को राजपुर विधानसभा क्षेत्र में “2025 से 2030 फिर से नीतीश कुमार” नारे के साथ एक भव्य युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया और यह तय किया गया कि जिले के कोने-कोने से युवा इसमें शिरकत करेंगे.

युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते राधेश्याम कुशवाहा

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हाल ही में डुमरांव विधानसभा सम्मेलन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह दीघा विधानसभा प्रभारी राधेश्याम सिंह कुशवाहा मौजूद थे.

राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा युवाओं को नेतृत्व में आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में जो सुधार दिख रहा है, वह मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन के प्रति निष्ठा रखते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका निभाएं.

उन्होंने यह भी कहा कि "2025 से 2030 फिर से नीतीश कुमार" का नारा सिर्फ एक चुनावी घोषणा नहीं बल्कि बिहार के विकास और स्थिरता की गारंटी है. राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने विश्वास जताया कि आगामी युवा सम्मेलन में जिले के हजारों युवा शामिल होकर एक नई ऊर्जा और उत्साह का परिचय देंगे.

बैठक में जिले व क्षेत्र के अनेक युवा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की. इनमें प्रमुख रूप से जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पंकज कुशवाहा, जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्यलाल बहादुर महतो, रोहित ओझा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संटू पटेल, जिला युवा महासचिव अजीत कुशवाहा, संजय सिंह राजनेता, नगर अध्यक्ष संजय चौधरी और जिला कार्यालय प्रभारी राजेश कुशवाहा, प्रगेश चौबे, छोटेलाल पटेल, मार्कंडेय पटेल, चंदन कुशवाहा, कृष्ण कुमार, उमेश पटेल, रविन्द्र कुशवाहा, पवन कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, रितेश चंद्रवंशी, अनोज कुशवाहा, परमजीत कुशवाहा, विजय कुशवाहा, कुन्दन कुशवाहा, अरविंद कुमार, रविशंकर तिवारी, डॉ. जहूर खान और धीरज सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

बैठक में यह भी चर्चा की गई कि “उन्नति के 20 साल” कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. कार्यक्रम का संचालन युवा जदयू बक्सर के पदाधिकारियों द्वारा किया गया. अंत में जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक समरसता और जनता के बीच विश्वास कायम करने का आह्वान किया.







Post a Comment

0 Comments