किसान की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और खेतों में बिजली व्यवस्था को लेकर सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाए.
![]() |
| मृत किसान के घर पर लगी भीड़ |
- ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था पर उठाए सवाल, परिवार को मुआवजे की मांग
- राजपुर थाना क्षेत्र के सगरा गांव का है मामला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत सगरा गांव में गुरुवार को खेत में बोरिंग चालू करते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के जनार्दन सिंह के पुत्र विनोद सिंह (उम्र 45 वर्ष) के रूप में की गई है. वे खेत में पटवन के लिए बोरिंग चालू कर रहे थे, तभी अचानक करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई.
हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों की भीड़ पीड़ित परिवार के घर जुट गई. हर कोई विनोद सिंह की असामयिक मौत से स्तब्ध है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य पूजा देवी पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं सूचना मिलने पर राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. राजपुर थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ग्रामीणों ने खेतों में उपयोग हो रही बिजली व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि यदि विद्युत लाइन की सुरक्षा सुनिश्चित होती तो यह दर्दनाक हादसा नहीं होता. किसान की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और खेतों में बिजली व्यवस्था को लेकर सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाए.







.png)
.gif)







0 Comments