मुसाफिरगंज में श्री महाकाली वार्षिक पूजनोत्सव जारी, आज हो रहा सुंदरकांड का पाठ ..

रविवार 3 अगस्त को जल अर्पण और संध्या आरती के साथ किया गया. धार्मिक उत्साह और भक्तिभाव के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.









                                           








- पंच दिवसीय कार्यक्रम में सुंदरकांड, शिव चर्चा, कन्या पूजन व महाभंडारा का आयोजन

- 3 अगस्त से शुरू है पूजन का कार्यक्रम 11 अगस्त को होगी समाप्ति

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुसाफिरगंज स्थित माँ काली मंदिर परिसर में भव्य रूप से श्री महाकाली वार्षिक पूजनोत्सव - 2025 का शुभारंभ रविवार 3 अगस्त को जल अर्पण और संध्या आरती के साथ किया गया. धार्मिक उत्साह और भक्तिभाव के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.



पूजनोत्सव के तहत 7 अगस्त को गुरुवार को दोपहर 1 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. 8 अगस्त को शुक्रवार को शाम 3 बजे से शिवचर्चा और प्रसाद (खीर) वितरण होगा. वहीं, 9 अगस्त को शनिवार को प्रातः 9 बजे से सालाना पंचित पूजा यानी वार्षिक पूजन का आयोजन होगा, जिसके उपरांत कन्या पूजन, संध्या 4 बजे से भंडारा, और रात्रि 8 बजे से महाआरती के साथ छप्पन भोग का भव्य आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम का समापन 11 अगस्त को सोमवार को कलश विसर्जन के साथ होगा.

पूजनोत्सव के सुचारु आयोजन हेतु समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. आरती संचालन का जिम्मा अमित कुमार रौनियार, विनोद ठाकुर व आशीष कुमार गुप्ता को सौंपा गया है. आयोजन के संरक्षक मंडल में जय तिवारी (वार्ड 13 प्रतिनिधि), शशि गुप्ता (वार्ड 14 पार्षद), सचिन राय (विक्की राय), विशाल तिवारी, सुनील वर्मा, डॉ यू.पी. सिंह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं.

कार्यकारिणी में अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव सुप्रभात गुप्ता (बिट्टू), कोषाध्यक्ष राजकमल गुप्ता (लाली), उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता (मोनू), उप सचिव सत्यप्रकाश राय, उप कोषाध्यक्ष जगनारायण केशरी, व्यवस्थापक किरण वर्मा, मुख्य व्यवस्थापक राजेन्द्र गुप्ता व पवन कुमार वर्मा तथा अन्य सदस्यगण शामिल हैं.

पूजा समिति व समस्त ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में आकर पुण्य लाभ लेने की अपील की गई है.








Post a Comment

0 Comments