बताया कि प्रभावित गांवों की सूची तैयार कर वहां लगातार राहत पहुंचाने की योजना बनाई गई है. उन्होंने प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद जताया और कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक रेडक्रॉस सोसाइटी राहत कार्यों में जुटी रहेगी.
- सैकड़ों परिवारों के बीच बांटा गया चूड़ा, गुड़, सतू और तिरपाल
- पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आया रेडक्रॉस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी ने बुधवार को बक्सर सदर प्रखंड के जरीगांवा और चक्रहंसी गांव में राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को चूड़ा, गुड़, सतू और तिरपाल उपलब्ध कराए गए.
यह राहत कार्य अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर चलाया गया. राहत वितरण की प्रक्रिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और ज़रूरतमंदों तक सामग्री सही तरीके से पहुंचे.
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल की अगुवाई में यह कार्यक्रम संचालित किया गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, आपदा प्रबंधन से जुड़े ओम जी यादव, रितेश जी उपाध्याय और अवधेश जी समेत कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे.
रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर राहत दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में रेडक्रॉस सोसाइटी जनकल्याण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.
वहीं, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रभावित गांवों की सूची तैयार कर वहां लगातार राहत पहुंचाने की योजना बनाई गई है. उन्होंने प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद जताया और कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक रेडक्रॉस सोसाइटी राहत कार्यों में जुटी रहेगी.
स्थानीय ग्रामीणों ने रेडक्रॉस सोसाइटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कठिन समय में यह सहायता उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है.
0 Comments