स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
- मितनपुरवा गांव में बधार में घास काटने गई थी महिला
- इटाढ़ी पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, जांच में जुटी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मितनपुरवा गांव में बुधवार दोपहर करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि एक किशोर घायल हो गया. मृतका की पहचान मितनपुरवा निवासी स्व. रामाधार राय की पत्नी महदेईया देवी के रूप में हुई है. हादसे के समय वह खेत में घास काटने गई थीं. इस दौरान रास्ते पर गिरा बिजली का तार उनकी जान ले बैठा.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. महिला को बचाने पहुंचे गांव के ही एक किशोर को भी करंट लग गया जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.







.png)
.gif)







0 Comments