कहा कि गांव के युवा खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो समाज के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा नशे और गलत राह से दूर रहकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं.
- बलिहार पंचायत के मुखिया और उप मुखिया ने किया उद्घाटन
- महुआर और अरक के बीच रोमांचक मुकाबला, 10 रनों से अरक विजयी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बलिहार पंचायत के बड़कागांव मठिया नगपुरा में रविवार को एक भव्य क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. इस खेल कार्यक्रम का उद्घाटन बलिहार पंचायत के मुखिया और उप मुखिया गोलू सिंह व विश्वामित्र सेना के शाहाबाद संयोजक कृष्ण शर्मा ने फीता काट कर किया. उनके साथ राहुल पांडेय भी मौजूद थे. उद्घाटन के मौके पर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
आयोजन की जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं ने उठाई थी. चुन्नू मिश्रा, छोटू मिश्रा, विकास मिश्रा, अमर मिश्रा, अफजाल अंसारी, भोली यादव, दीपू यादव, पवन यादव, गुरु, महाराज मिश्र और सुभाष मिश्रा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. युवाओं ने बेहतर व्यवस्था कर मैच को यादगार बना दिया.
मैदान में मुकाबला महुआर और अरक की टीमों के बीच हुआ. शुरू से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम झोंकते नजर आए. बल्लेबाजों ने आकर्षक शॉट्स लगाए और गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. खेल की हर बारीकी पर दर्शक तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे.
रोमांचक संघर्ष के बाद अरक की टीम ने महुआर को 10 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की. अंतिम ओवरों तक मैच का नतीजा तय नहीं हो पा रहा था, लेकिन निर्णायक क्षणों में अरक के खिलाड़ियों ने संयम बनाए रखा और शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई.
मैच समाप्त होने के बाद विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ग्रामीणों और आयोजकों ने सम्मानित किया. इस दौरान मुखिया और उप मुखिया गोलू सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गांव के युवा खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो समाज के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा नशे और गलत राह से दूर रहकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा.
यह आयोजन खेल भावना और सामूहिक सहयोग की मिसाल साबित हुआ, जिसने बक्सर के ग्रामीण इलाकों में खेल संस्कृति को नई दिशा देने का कार्य किया.
0 Comments