नागरिकों ने इस पहल को विशेष रूप से वृद्धजनों के लिए वरदान बताया. उनका कहना है कि अब आंखों की जांच और चश्मा बनवाने के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. इससे समय और धन दोनों की बचत होगी और स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी.
![]() |
उद्घाटन करते नगर पंचायत अध्यक्ष |
- वृद्धजनों की आंखों की जांच और उपचार के लिए उपलब्ध हुई आधुनिक सुविधा
- स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की नई दिशा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर पंचायत इटाढ़ी के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को अत्याधुनिक नेत्र परीक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन नगर पंचायत इटाढ़ी के चेयरमैन संजय पाठक ने किया. इस केंद्र में विशेष रूप से वृद्धजनों की आंखों की जांच और उपचार के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस मशीनें स्थापित की गई हैं.
नेत्र परीक्षण केंद्र में एआर मशीन, स्लाइट लैंप, रिफ्रैक्शन स्कोपी, ओटीसी मशीन, स्कियोट्ज टोनोमीटर और ईटोरेमल ऑप्थाल्मोस्कोप जैसी आधुनिकतम तकनीक की मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. इन मशीनों के माध्यम से आंखों की बारीक से बारीक समस्या का परीक्षण कर उसका उचित इलाज करना संभव हो सकेगा.
उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रभारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय, डॉ. आनन्द राय और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा वर्मा मौजूद रहीं. इनके संयुक्त प्रयास और मार्गदर्शन से यह सुविधा नगरवासियों के लिए संभव हो पाई है.
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को विशेष रूप से वृद्धजनों के लिए वरदान बताया. उनका कहना है कि अब आंखों की जांच और चश्मा बनवाने के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. इससे समय और धन दोनों की बचत होगी और स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी.
लोगों ने इस सराहनीय पहल के लिए चेयरमैन संजय पाठक और सभी चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया. नगरवासियों का मानना है कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाली साबित होगी और आने वाले समय में हजारों लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
0 Comments