ट्रेन से पहुंची शराब की खेप, आरपीएफ ने किया तस्करों का खेल खराब ..

बरामद शराब को जीआरपी बक्सर को सौंप दिया गया, जहां बिहार उत्पाद शुल्क संशोधन अधिनियम की धारा 30(a) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई.









                                           






  • चेकिंग के दौरान ट्रेन से मिला बैग, प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर हुई कार्रवाई
  • जीआरपी को सौंपा मामला, बिहार में शराबबंदी कानून के तहत दर्ज हुआ केस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरपीएफ बक्सर की टीम ने रविवार 10 अगस्त को बक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की. गाड़ी संख्या 20802 के बक्सर स्टेशन आगमन पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक लावारिस बैग बरामद किया गया. तलाशी लेने पर बैग से भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब मिली.

आरपीएफ के अनुसार, बरामद बैग से 175 मिलीलीटर के कुल 80 टेट्रा पैक और के 750 मिलीलीटर की 2 बोतलें मिलीं. कुल मिलाकर 15.9 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11,200 रुपये आंकी गई.

यह कार्रवाई निरीक्षक प्रभारी बक्सर कुंदन कुमार के निर्देशन में की गई. टीम में सब-इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, एएसआई योगेंद्र यादव और आरपीएसएफ के जवान शामिल थे. बरामद शराब को मौके पर ही कब्जे में लेकर जब्त कर लिया गया.

गौरतलब है कि बिहार में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है और नए उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत शराब रखना, बेचना या खरीदना दंडनीय अपराध है. बरामद शराब को जीआरपी बक्सर को सौंप दिया गया, जहां बिहार उत्पाद शुल्क संशोधन अधिनियम की धारा 30(a) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई.








Post a Comment

0 Comments