बताया गया कि पानी घटने के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ सकता है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा रहता है. लोगों को सलाह दी गई कि वे मच्छरदानी का उपयोग करें और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करें.
- जरूरत का सामान और स्वास्थ्य जागरूकता साथ लेकर पहुंची टीम
- बच्चों की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनिजोर गांव, नैनिजोर ढाबी, लक्ष्मण टोला, बाला टोला और गंगा किनारे बसे दर्जनों गांवों के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई गई. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से इन इलाकों में लोगों का जनजीवन प्रभावित है. इस परिस्थिति में रेडक्रॉस टीम ने चूड़ा, गुड़, बिस्किट, सत्तू, मोमबत्ती, दियासलाई सहित जरूरी वस्तुओं का वितरण कर राहत पहुंचाई.
राहत वितरण अभियान में रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, आपदा प्रभारी राजीव सिंह, रेडक्रॉस की स्कूटी कमेटी के सदस्य अविनाश जायसवाल, रितेश उपाध्याय, ओम जी यादव, कार्यालय सहायक अवधेश एवं मुख्तार ने सक्रिय भूमिका निभाई. टीम ने घर-घर जाकर सामग्री पहुंचाने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के प्रति जागरूक किया.
ग्रामीणों को बताया गया कि पानी घटने के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ सकता है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा रहता है. लोगों को सलाह दी गई कि वे मच्छरदानी का उपयोग करें और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करें.
गंगा किनारे खेल रहे और नहा रहे बच्चों को टीम ने तुरंत बाहर निकाला और उनके परिजनों को बुलाकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सचेत किया. रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने कहा कि यह समय सतर्क रहने का है और बच्चों पर विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बाढ़ के पानी में अनावश्यक रूप से न जाएं.
आपदा प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा से पीड़ित मानवता की सेवा में आगे रही है. आपदा के समय जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना संस्था की प्राथमिकता है और आगे भी इस प्रकार की राहत व जागरूकता गतिविधियां जारी रहेंगी.
स्थानीय ग्रामीणों ने रेड क्रॉस टीम के प्रयास की सराहना की और कहा कि मुश्किल समय में इस तरह की सहायता उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूती देती है. राहत सामग्री मिलने से उनका रोजमर्रा का जीवन कुछ समय के लिए आसान हुआ है.
इस तरह रेड क्रॉस सोसाइटी ने न केवल जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूक कर एक जिम्मेदार सामाजिक संस्था की भूमिका निभाई.
0 Comments