महिलाओं ने पारंपरिक रीति से सोहर गाकर और पालन झुलाकर भगवान का छठीहार मनाया. वहीं, भजन-कीर्तन में भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे. श्रीकृष्ण के जयघोष से आश्रम परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
![]() |
सोहर गाती श्रद्धालु महिलाएं |
- महिलाओं ने सोहर गाकर व पालन झुलाकर मनाया उत्सव
- सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन व भंडारे में लिया हिस्सा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित सतीघाट पर गंगा किनारे अवस्थित लाल बाबा आश्रम में रविवार को भगवान श्रीकृष्ण का छठीहार उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया. महंत सुरेंद्र जी महाराज की देखरेख में भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन किया गया. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु व भक्त शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रीति से सोहर गाकर और पालन झुलाकर भगवान का छठीहार मनाया. वहीं, भजन-कीर्तन में भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे. श्रीकृष्ण के जयघोष से आश्रम परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
महंत सुरेंद्र जी महाराज ने बताया कि हर साल जन्माष्टमी के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण का छठीहार उत्सव मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि लाल बाबा आश्रम की स्थापना लाल बाबा सरकार ने की थी, जो एक निराले संत थे. आश्रम में स्थापित श्री राधा कृष्ण जी का दिव्य विग्रह नगर का इकलौता राधा-कृष्ण मंदिर माना जाता है.
छठीहार उत्सव को सफल बनाने में बबलू तिवारी, दमरी राय, दिलीप वर्मा, अनंत वर्मा, ओमकार जी, प्रह्लाद जी, झुन्ना पांडेय, मनोज वर्मा, संतोष गुप्ता, रवि कसेरा, आजाद सिंह राठौड़, अनिरुद्ध तिवारी, शैलेश राजभर, विनोद सिंह, आरती गुप्ता, किशोर गुप्ता सहित कई भक्तों का विशेष योगदान रहा.
0 Comments