श्रीकृष्ण छठी (नंदोत्सव) का महत्व विस्तार से बताया गया. श्रद्धालु बड़ी तल्लीनता से कथा सुनते रहे. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भजन-कीर्तन ने कार्यक्रम में विशेष उत्साह भर दिया. भगवान श्रीकृष्ण की छठी की झांकी के दर्शन से श्रद्धालु भावविभोर हो गए.
- कथा प्रवचन में समझाया गया श्रीकृष्ण छठी का महत्व
- झांकी, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद वितरण से गूंजा माहौल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्टेशन रोड स्थित मुसाफिरगंज के श्री श्री राधा मदन मोहन (हरे कृष्ण मंदिर) द्वारा शहनाई पैलेस, कोईरपुवा में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव (नंदोत्सव) का आयोजन भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 3:30 बजे मनोहर दास प्रभुजी के मंगलाचरण से किया गया. इसके बाद भक्तों ने एक स्वर में हरिनाम संकीर्तन किया, जिससे पूरा परिसर भक्ति रस में सराबोर हो उठा.
कथा प्रवचन में श्रीकृष्ण छठी (नंदोत्सव) का महत्व विस्तार से बताया गया. श्रद्धालु बड़ी तल्लीनता से कथा सुनते रहे. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भजन-कीर्तन ने कार्यक्रम में विशेष उत्साह भर दिया. भगवान श्रीकृष्ण की छठी की झांकी के दर्शन से श्रद्धालु भावविभोर हो गए.
कार्यक्रम के अंत में हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर मंदिर सेवकों ने सभी भक्तों और नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को आध्यात्मिक दिशा देने वाले होते हैं और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहेंगे.
इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे – स्वीकृति, मुकुंद सनातन प्रभु, विनय प्रभु, शिवांग विजय, वर्षा पांडेय, अमित पांडेय, कंचन जयसवाल, मीना कुशवाहा, तारा माता, गुड़िया माता, प्रियांशी माता, सौम्या, सुनीता पुनम, सुकृति, राज प्रभु, सुधीर प्रभु, ओमकार प्रभु, मनोज प्रभु और वेंकटेश प्रभु.
0 Comments