कहा कि अब जग कर काम करने का समय आ गया है. 2025 का चुनाव सिर पर है इसलिए आप सभी संगठन के नीचले स्तर तक पार्टी की बात और पार्टी के काम को पहुंचाने का कार्य करें.
- 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बनी रणनीति
- शीर्ष नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा– अब हर घर तक पहुंचनी चाहिए पार्टी की नीतियां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने पार्टी कार्यालय अहिरौली पर संगठनात्मक संरचना को मजबूती प्रदान करने और 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव को जीतने के दृष्टिकोण से एक बैठक आयोजित किया. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन तथा संचालन लक्ष्मण शर्मा महामंत्री ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अजय जी संगठन महामंत्री उत्तराखंड, ऋतुराज सिन्हा राष्ट्रीय मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी सिद्धार्थ शंभू, क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट, राजेश वर्मा प्रदेश महामंत्री उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा वंदेमातरम के गायन से शुरू किया गया.
अध्यक्षीय भाषण में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने उपस्थित कोर कमिटी, जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक को संबोधित करते हुए कहा कि अब जग कर काम करने का समय आ गया है. 2025 का चुनाव सिर पर है इसलिए आप सभी संगठन के नीचले स्तर तक पार्टी की बात और पार्टी के काम को पहुंचाने का कार्य करें. बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेश वर्मा प्रदेश महामंत्री ने कहा की बूथ के गठन में अगर कोई त्रुटी रह गई है तो पंचायत की बैठक कर शक्ति केन्द्र और बूथ अध्यक्ष को जागृत करने का कार्य करें. तभी हम चुनाव जीत सकते हैं, इसलिए आप लोग तन मन से पार्टी द्वारा चिन्हित कार्यों को पार्टी की निचली ईकाई तक पहुंचाने का कार्य करें.
राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन का दायित्व होता है कि अपने संगठन को धार दे कर पार्टी के कार्यकर्ता को उर्जा प्रदान करें ताकि कार्यकर्ता चुनाव में पार्टी को विजय श्री दिलाए. संगठनात्मक बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, प्रभारी, विस्तारक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड संगठन महामंत्री ने कहा की पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही भाजपा की कुंजी और पूंजी दोनों है. आप सबों की मेहनत और लगन का फल है आज नरेंद्र मोदी जी और भारत को विश्व के सभी देशों में सम्मान की दृष्टि से देखा और बुलाया जाता है. इसलिए आप सभी लोग आज से ही बूथ तक अपनी ताकत और पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने का कार्य करें, ताकि हम 2025 का चुनाव जीत कर बिहार में एक मजबूत सरकार बनाने का कार्य करें.
बैठक को संबोधित करने वालों में ब्रह्मपुर की पूर्व विधायक दिलमणी देवी, संतोष रंजन राय, प्रदेश मंत्री पूनम रविदास, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दूबे, हिमांशु चतुर्वेदी, अरुण कुशवाहा जिला प्रभारी ने भी भाजपा के उपस्थित पदाधिकारियों को कहा की 2025 में अपने अनुभव और मेहनत से चुनाव जीत कर बिहार में एक जनहित की सरकार बनाएंगे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन धनंजय त्रिगुण द्धारा किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, राणा प्रताप सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय, अ.जा.जिलाध्यक्ष रामाश्रय राम, ओ.बी.सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष नन्द लाल पंडित, सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments