चौसा में पहली बार लगा होल्डिंग टैक्स, चेयरमैन ने खुद भुगतान कर की शुरुआत ..

कहा कि नगर पंचायत वासी यदि समय पर टैक्स जमा करें तो योजनाओं को समय पर पूरा करना आसान होगा. उन्होंने नगरवासियों से इसे अपनी जिम्मेदारी मानने और विकास में भागीदार बनने की अपील की. 
टैक्स जमा करने के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त करती नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी





                                         






- चेयरमैन ने की नागरिकों से सहयोग की अपील
- नगर पंचायत के विकास के लिए लिया जा रहा होल्डिंग टैक्स

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा नगर पंचायत के इतिहास में शनिवार का दिन खास रहा, जब पहली बार होल्डिंग टैक्स लगाया गया. इसकी शुरुआत नगर पंचायत की चेयरमैन किरण देवी और उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज ने खुद टैक्स देकर की. इस अवसर पर चेयरमैन किरण देवी ने टैक्स जमा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया, जबकि उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज ने भी टैक्स देकर नगरवासियों के लिए मिसाल पेश की.

कार्यक्रम के दौरान नपं कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने बताया कि होल्डिंग टैक्स नगर की विकास योजनाओं की रीढ़ साबित होगा. नियमित रूप से टैक्स जमा होने पर जलापूर्ति, सड़क, नाला और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं में तेजी आएगी.

चेयरमैन किरण देवी ने कहा कि नगर पंचायत वासी यदि समय पर टैक्स जमा करें तो योजनाओं को समय पर पूरा करना आसान होगा. उन्होंने नगर पंचायत वासियों से इसे अपनी जिम्मेदारी मानने और विकास में भागीदार बनने की अपील की. वहीं उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज ने कहा कि होल्डिंग टैक्स से प्राप्त आय सीधे नगर पंचायत की सुविधाओं पर खर्च होगी और हर नागरिक को इसका लाभ मिलेगा.

इस मौके पर वार्ड पार्षदों ने भी टैक्स भुगतान कर लोगों को संदेश दिया कि वे आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं. कार्यक्रम में शामिल स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के इस कदम का स्वागत किया और विश्वास जताया कि टैक्स व्यवस्था से चौसा का विकास और तेज होगा.






Post a Comment

0 Comments