कई चेहरों पर मुस्कान लौट आई. रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों ने थालियां ग्रहण कीं और सभी ने संतोष और कृतज्ञता से संस्था की इस पहल को सराहा.
- बीसवें सप्ताह में जरूरतमंदों को परोसा गया प्रसाद रूपी भोजन
- सामाजिक सहयोग से बक्सर में गूंजा संदेश – नर सेवा ही नारायण सेवा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रविवार का दिन जरूरतमंदों के लिए उम्मीद और तृप्ति लेकर आया. भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर ने 24 अगस्त को अपने बीसवें सप्ताह में प्रसाद रूपी भोजन का वितरण कर सेवा की ऐसी मिसाल पेश की, जिससे कई चेहरों पर मुस्कान लौट आई. रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों ने थालियां ग्रहण कीं और सभी ने संतोष और कृतज्ञता से संस्था की इस पहल को सराहा.
कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन वर्मा, मनोज वर्मा, मोहम्मद अकरम एवं राहुल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, राकेश कुमार, ललन राम और संतोष राय ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा है. उनका कहना था कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है.
भोजन बैंक को निरंतर सहयोग भी मिल रहा है. मनोज वर्मा एवं उनके पुत्र ने खाद्य सामग्री, दीना नाथ यादव (अध्यक्ष कार्यपालक सहायक संघ बक्सर) और कमल मल्होत्रा ने आर्थिक योगदान देकर कार्यक्रम को गति दी. संस्था ने इस सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
इस सेवा कार्य में समाज के विभिन्न वर्गों से लोग शामिल हुए. इनमें लक्ष्मी नारायण, बाला जी, राजीव रंजन मिश्रा, प्रभात शर्मा, मनोज गुप्ता, इमरान शामसी, हुसैन राजा, माहिरा राजा, अक्षत कुमार, आर्या कुमार, आरव कुमार, मुनी कुमारी, गुड्डू लाल, अजित वर्मा, संजीत सिंह, अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव, विक्की बारूद, गोविन्द गुप्ता, अर्जुन कुमार, चन्दन उपाध्याय, धन जी सिंह, राज कुमार, रौशन पाण्डेय, प्रीतम कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता राजेश, भुआली वर्मा एवं ललन राम ने कहा कि इस सेवा को आगे बढ़ाने के लिए सबको तन, मन और धन से योगदान करना चाहिए. उन्होंने अपील की कि आगामी रविवार 31 अगस्त को सुबह 9 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में फिर से आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हों और जरूरतमंदों का पेट भरकर पुण्य के भागी बनें.
कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार ने बताया कि भोजन बैंक से जुड़कर जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए 9122198492, 7979739534 पर संपर्क कर सकते हैं.
0 Comments