बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहते हैं जिनका उद्देश्य समाज में आस्था और आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना है. मंदिर परिसर को फूलों और रोशनियों से सजाया गया था जिससे पूरा माहौल भव्य दिखाई दे रहा था.
![]() |
बाबा गौरीशंकर महादेव |
- सत्यराज सिन्हा ने प्रस्तुत किया बाबा का श्रृंगार
- गुरु लाल, सुमन लाल, गणेश शर्मा समेत श्रद्धालु हुए शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर में रविवार को भव्य आरती का आयोजन हुआ. इस मौके पर मंदिर प्रांगण भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा. आरती से पहले बाबा गौरी शंकर का विशेष श्रृंगार किया गया जिसे आर्टिस्ट सत्यराज सिन्हा ने अपनी कला से प्रस्तुत किया. उनके द्वारा किया गया श्रृंगार श्रद्धालुओं को बेहद भाया और सभी मंत्रमुग्ध होकर बाबा का दर्शन करते रहे.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आरती के दौरान ‘जय श्री गौरी शंकर बाबा’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. इस अवसर पर गुरु लाल, सुमन लाल और गणेश शर्मा समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे. सभी ने बाबा की पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहते हैं जिनका उद्देश्य समाज में आस्था और आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना है. मंदिर परिसर को फूलों और रोशनियों से सजाया गया था जिससे पूरा माहौल भव्य दिखाई दे रहा था.
आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से जहां धार्मिक वातावरण सुदृढ़ होता है वहीं समाज में एकता और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है.
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु भक्तिभाव में लीन रहे और मंदिर परिसर में लगातार घंटे-घड़ियाल तथा भक्ति गीतों की ध्वनि गूंजती रही.
0 Comments