कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रांत स्तर पर भी विद्यालय के छात्र इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे.
• सिंगही, आरा में हुआ दो दिवसीय गणित विज्ञान मेला सम्पन्न
• अहिरौली विद्या मंदिर के छात्रों ने अनेक विधाओं में हासिल की सफलता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/ आरा : 23 और 24 अगस्त को सरस्वती विद्या मंदिर, सिंगही, आरा में विभाग स्तरीय गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अहिरौली विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से विद्यालवय का नाम विभाग भर में रोशन किया.
मेला में गणित, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. अहिरौली विद्या मंदिर के छात्रों ने सभी विधाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस सफलता से विद्यालय का परचम विभाग स्तरीय मंच पर लहराया.
प्रतियोगिता में विद्यालय के भैया विशाल अवस्थी, हिमांशु, जीतू पांडेय, मनीष कुमार, निखिल वर्मा, अभिनन्दन राय, समर्थ पांडेय, उत्सव कुमार और सागर कुमार ने उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की. इन सभी ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. अब यह छात्र विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व आगामी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे.
विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि से हर्ष की लहर है. प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रांत स्तर पर भी विद्यालय के छात्र इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे.
वहीं विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्याओं ने बच्चों की इस सफलता पर खुशी जताई और उन्हें आगे भी इसी प्रकार परिश्रम कर नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का आशीर्वाद दिया. प्रतियोगिता में मिली इस उपलब्धि ने छात्रों का आत्मविश्वास और भी मजबूत कर दिया है.
0 Comments