जमीन अधिग्रहण में लूट का आरोप लगा रहे किसानों के साथ सांसद सुधाकर सिंह घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास ..

कहा कि किसानों की जमीन सरकार जबरन औने-पौने दाम पर अधिग्रहित कर रही है, जो सरासर अन्याय है. उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल हों और किसानों की आवाज़ को मजबूत करें.




                                         






  • चौसा थर्मल पावर प्लांट के लिए की गई भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है मामला 
  • 660 मेगावाट की पहली यूनिट का उद्घाटन हाल ही में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन 
  • संयुक्त किसान मोर्चा ने 25 अगस्त को आंदोलन का किया आह्वान, बक्सर सांसद ने जनता से की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा में बन रहे 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के लिए हुई जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर किसानों में गहरी नाराजगी है. इसी मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा ने 25 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम का एलान किया है. यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे पटना के बुद्धा पार्क से शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचेगा.

बक्सर के सांसद और राजद किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन सरकार जबरन औने-पौने दाम पर अधिग्रहित कर रही है, जो सरासर अन्याय है. उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल हों और किसानों की आवाज़ को मजबूत करें.

गौरतलब है कि एसजेवीएन द्वारा बक्सर में 1320 मेगावाट क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है. इसकी पहली 660 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. किसानों का आरोप है कि इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गईं और उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि सरकार किसानों की मेहनत और जमीन की कीमत को नजरअंदाज कर रही है. यह आंदोलन केवल बक्सर के किसानों का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के किसानों के अधिकारों की लड़ाई है. आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक न्यायपूर्ण मुआवजा और सही मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.

इस आंदोलन में सुधाकर सिंह के साथ-साथ संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े कई अन्य किसान नेता और सामाजिक संगठन भी भाग लेंगे.







Post a Comment

0 Comments