आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल का 10 बेड वाला आईसीयू केवल कागजों पर चलता है. वहीं डुमरांव स्थित "मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट" भी केवल फाइलों में दर्ज है. टेलीमेडिसिन योजना को लेकर भी उन्होंने कहा कि इसका उपयोग सिर्फ सरकारी धन के दुरुपयोग के लिए हो रहा है.
- आरटीआई कार्यकर्ता ने किया प्रतीकात्मक विरोध का ऐलान
- 25 अगस्त को डुमरांव में शवयात्रा निकालकर जताई जाएगी नाराजगी
बक्सर : जिले में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली और अव्यवस्थाओं को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट हरे कृष्णा सिंह उर्फ कृष्णा यादव ने 25 अगस्त को डुमरांव में शवयात्रा निकालने और कुव्यवस्थाओं का प्रतीकात्मक दाह संस्कार करने का ऐलान किया है. इसके लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरांव को आवेदन देकर अनुमति एवं सुरक्षा की मांग की है.
कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल का 10 बेड वाला आईसीयू केवल कागजों पर चलता है. वहीं डुमरांव स्थित "मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट" भी केवल फाइलों में दर्ज है. टेलीमेडिसिन योजना को लेकर भी उन्होंने कहा कि इसका उपयोग सिर्फ सरकारी धन के दुरुपयोग के लिए हो रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सक सप्ताह में केवल एक दिन अस्पताल आते हैं और पूरे सप्ताह की हाजिरी बना लेते हैं. अस्पताल प्रशासन पर वेतन के नाम पर कर्मियों से नगदी वसूली करने का भी आरोप लगाया गया है. इसके अलावा वोटर सूची में गड़बड़ी और एनएच-120 सहित अन्य सड़कों की जर्जर हालत को भी उन्होंने प्रमुख मुद्दा बताया.
शवयात्रा अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव से शुरू होकर छठीया पोखरा, राजगढ़ चौक, गोला रोड, जवाहिरी मंदिर रोड, गोला, शहीद पार्क होते हुए नया थाना तक निकाली जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री, बक्सर सांसद और स्थानीय विधायक का प्रतीकात्मक शवयात्रा व दाह संस्कार किया जाएगा.
हरे कृष्णा सिंह ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन जनता की आवाज को उठाने और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए किया जा रहा है.
0 Comments