करंट की चपेट में आने के बाद सूरज का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन से नीचे नाले में जा गिरा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और जीआरपी को सूचना दी. पुलिस ने युवक को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है.
- वीडियो वायरल, रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
- अस्पताल ले जाने की जगह वीडियो बनाने में जुटे लोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन की छत पर चढ़े चूरामनपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सूरज पांडेय को ओवरहेड हाई टेंशन तार से करंट लग गया. करंट की चपेट में आने के बाद सूरज का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन से नीचे नाले में जा गिरा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और जीआरपी को सूचना दी. पुलिस ने युवक को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है.
परिजनों ने बताया कि सूरज मानसिक रूप से बीमार था और गुरुवार से ही घर से लापता था. वे उसकी तलाश में जुटे थे. घटना शुक्रवार दोपहर की है, हालांकि यह किसी ने नहीं देखा कि वह ट्रेन की छत पर कैसे चढ़ा.
हादसे के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में बैठे यात्री और प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग चिल्लाने लगे. इसी दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ट्रेन की छत पर बैठा है और अचानक करंट लगते ही झुलसकर नीचे गिर जाता है.
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. साथ ही एक और चिंताजनक दृश्य सामने आया कि घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आए.
जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में ट्रेन की छत पर चढ़ने का प्रयास न करें. यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है.
वीडियो :
0 Comments