लोयोला स्कूल कैप्टन चुनाव में निशा कुमारी ने दस मतों से हासिल की जीत ..

शनिवार को दोनों प्रत्याशियों ने अलग-अलग आमसभाओं का आयोजन कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. इस दौरान उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. नारेबाजी और जबरदस्त उत्साह के बीच छात्रों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. 




                                         





जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में विजयी प्रत्याशी 

- मतदान में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था, नारेबाजी और जश्न के बीच हुआ मतदान
- विजयी निशा के समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस, सोमवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय के पांडेय पट्टी स्थित लोयोला स्कूल में शनिवार को स्कूल कैप्टन के लिए हुए चुनाव में लोकतंत्र की झलक देखने को मिली. इस बार निशा कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रिंस कुमार को केवल 10 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की. इससे पहले शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई थी, जिसमें कुल तीन उम्मीदवारों ने शिक्षिका नंदनी के समक्ष नामांकन कराया था, लेकिन इनमें से एक आराध्या ने बाद में अपना नामांकन वापस ले लिया. इस चुनाव में निशा कुमारी को ‘सेब’ और प्रिंस कुमार को ‘बॉल’ चुनाव चिह्न प्रदान किया गया.
आम सभा को संबोधित करते प्रत्याशी और उनके समर्थक

शनिवार को दोनों प्रत्याशियों ने अलग-अलग आमसभाओं का आयोजन कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. इस दौरान उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. नारेबाजी और जबरदस्त उत्साह के बीच छात्रों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मतदान केंद्र पर पहुंचकर छात्र- छात्राओं ने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया और अंगुलियों पर स्याही लगाकर यह प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान शिक्षिकाएं पूजा और ज्योति रोशनी मतदान की प्रक्रिया में पूरी तरह सक्रिय रहीं और छात्रों को निर्देशित किया. मतदान केंद्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहा तथा चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई.
 
मताधिकार का प्रयोग करते छात्र

मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा हुई और निशा कुमारी को विजयी घोषित किया गया. इस परिणाम के साथ ही उनके समर्थकों ने खुशी का इज़हार करते हुए विजय जुलूस निकाला. बैंड बजाते हुए और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए उन्होंने अपने उत्साह को व्यक्त किया. इस दौरान पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला.
विजय जुलूस निकालते विजेता प्रत्याशी के समर्थक

विजेता निशा ने अपने भाषण में विद्यार्थियों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया और सभी से मिलजुल कर स्कूल के विकास में योगदान देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सभी विद्यार्थियों के हित में काम करना और स्कूल को एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करना है.
मतदान से पूर्व पत्रकार बनी बच्ची के सवालों का जवाब देते प्रत्याशी

प्राचार्य समीक्षा तिवारी ने बताया कि सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चुनाव छात्रों में नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं.

चुनाव से पूर्व जनसभा का दृश्य

लोयोला स्कूल में इस चुनाव ने छात्रों को लोकतंत्र की वास्तविक समझ दी और उन्हें यह सिखाया कि मताधिकार का प्रयोग कैसे प्रभावशाली और उत्साहपूर्ण तरीके से किया जाता है. छात्र नेताओं की यह प्रतिस्पर्धा न केवल चुनाव की प्रक्रिया के लिए बल्कि विद्यालय के सामाजिक और शैक्षणिक जीवन में भी प्रेरणादायक साबित हुई.



इस प्रकार, निशा कुमारी की जीत ने स्कूल में खुशियों का माहौल बना दिया और छात्र - छात्राओं में भविष्य में और भी जिम्मेदार नेतृत्व के लिए प्रेरणा जगाई.






Post a Comment

0 Comments