पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कश्यप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि ठगी की रकम में से 7 लाख रुपये पटना निवासी संदीप कुमार, पिता टुनटुन लाल रजक, निवासी बंदर बगीचा, डाक बंगला रोड, थाना कोतवाली के खाते में ट्रांसफर किए गए थे.
समझ गया. यहां मैं हेडलाइन को शेयर मार्केट जोड़कर अपडेट कर रहा हूं —
- साइबर थाना बक्सर पुलिस ने किया बड़े ठगी कांड का खुलासा
- आरोपी के पास से जाली दस्तावेज, पासबुक और नकली मुहर बरामद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साइबर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना से ठगी कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया. आरोपी पर शिकायतकर्ता संजय कुमार से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 2 जून 2025 से 21 जून 2025 के बीच 46,49,700 रुपये की ठगी करने का आरोप है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय कुमार ने मामले की शिकायत साइबर थाना बक्सर में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कश्यप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि ठगी की रकम में से 7 लाख रुपये पटना निवासी संदीप कुमार, पिता टुनटुन लाल रजक, निवासी बंदर बगीचा, डाक बंगला रोड, थाना कोतवाली के खाते में ट्रांसफर किए गए थे.
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी संदीप कुमार को दबोच लिया. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, नकली एफिडेविट, अंक प्रमाण-पत्र, जाली मुहर और अंगूठे का निशान लगा एक पेज बरामद किया गया. जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी के बैंक खाते से जुड़े चार अन्य राज्यों में भी साइबर ठगी से संबंधित मामले दर्ज हैं.
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. गिरफ्तारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक अविनाश कश्यप, पु.अ.नि. श्रीकांत समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
0 Comments