गोलंबर और ज्योति प्रकाश चौक से हटेगा अतिक्रमण, यातायात सुगम बनाने को हुई बैठक ..

यातायात प्रबंधन की बैठक में गोलंबर, ज्योति प्रकाश चौक और डुमरांव बाजार जैसे संवेदनशील इलाकों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में नगर परिषद, परिवहन विभाग, पुलिस, विद्युत प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, एनएचएआई और टोल प्लाजा के प्रतिनिधि समेत सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.




                                         





  • शहर में जाम से मिलेगी राहत, प्रशासन ने बनाई ठोस योजना
  • दुर्गापूजा से पहले सड़कों पर सुगम यातायात की तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन हरकत में आ गया है. शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई यातायात प्रबंधन की बैठक में गोलंबर, ज्योति प्रकाश चौक और डुमरांव बाजार जैसे संवेदनशील इलाकों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में नगर परिषद, परिवहन विभाग, पुलिस, विद्युत प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, एनएचएआई और टोल प्लाजा के प्रतिनिधि समेत सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.

गोलंबर और ज्योति प्रकाश चौक पर कार्रवाई

बैठक में सबसे पहले गोलंबर इलाके की समस्या उठी. यहां नाले की कमी और अतिक्रमण के कारण अक्सर यातायात बाधित होता है. डीएम ने नगर परिषद को नाला निर्माण कराने और अतिक्रमण तुरंत हटाने का निर्देश दिया. इसी तरह ज्योति प्रकाश चौक पर लगे विद्युत पोल के कारण सड़क पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को इसे हटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

भारी वाहनों पर सख्ती

खनन से जुड़े भारी वाहन भी जाम की बड़ी वजह हैं. डीएम ने स्पष्ट किया कि 15 अक्टूबर के बाद इनके परिचालन को लेकर विशेष कार्ययोजना लागू की जाएगी. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात डीएसपी और एसडीओ को मिलकर ठोस रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया. उद्देश्य यह है कि शहर में अनियंत्रित ट्रक और डंपर की आवाजाही से आम लोगों को जाम का सामना न करना पड़े.

दुर्गापूजा पर प्रशासन की सख्ती

आगामी दुर्गापूजा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. एसडीओ, डीएसपी, नगर परिषद और पथ निर्माण विभाग को पूजा समितियों से संवाद कर यह सुनिश्चित करने का आदेश मिला कि पंडाल पथ पर न बनाए जाएं. नगर परिषद को यह भी निर्देश दिया गया कि शहर की सड़कों और फुटपाथों पर अस्थायी दुकानों और भेण्डरों को नोटिस देकर हटाया जाए, ताकि त्योहार के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता रहे.

गंगा सेतु और डुमरांव बाजार की व्यवस्था

गंगा सेतु पर जाम न लगे, इसके लिए उत्पाद अधीक्षक (मद्य निषेध) को वाहनों की जांच व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया गया. वहीं, डुमरांव बाजार में एनएच 120 के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य के चलते वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं. भारी वाहन अब मलियाबाग–जगदीशपुर–बिहिया होते हुए बक्सर आएंगे, जबकि छोटे वाहनों के लिए टेडकी पुल से कृषि विश्वविद्यालय के पास का रास्ता इस्तेमाल किया जाएगा. इस मार्ग की मरम्मत का जिम्मा ग्रामीण कार्य विभाग को सौंपा गया है. साथ ही एसडीओ डुमरांव को आदेश दिया गया है कि भारी वाहनों का प्रवेश बाजार क्षेत्र में न हो.

एनएचएआई को सख्त आदेश

एनएचएआई को निर्देश मिला है कि सड़क दुर्घटनाओं की दैनिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं. इसके अलावा एम्बुलेंस और क्रेन हर समय सक्रिय अवस्था में रहें और टोल प्लाजा पर यात्रियों को सभी निर्धारित सुविधाएं मिलें.

डीएम का स्पष्ट संदेश

बैठक के अंत में डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि जाम की समस्या को हल करने में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा – “लोगों को यातायात की समस्या से निजात दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी विभाग समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता को राहत मिल सके.”

प्रशासन के इस ठोस कदम से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बक्सर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुधरेगी और लोगों को जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी.







Post a Comment

0 Comments