धनसोई सम्मेलन से पहले इटाढ़ी में जुटा एनडीए कुनबा ..

कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और एकजुटता का माहौल देखने को मिला. नेताओं ने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए की ताकत को जनता के सामने प्रदर्शित करेगा और आने वाले समय में राजनीतिक परिदृश्य पर इसका गहरा असर पड़ेगा.




                                         






- तैयारी बैठक में दिखी एनडीए की एकजुटता, कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार
- 28 अगस्त का कार्यकर्ता सम्मेलन बनेगा एनडीए की ताकत का प्रतीक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर विधानसभा (सु.) क्षेत्र के इटाढ़ी स्थित प्रभा मैरिज हॉल में बुधवार को एनडीए गठबंधन की तैयारी बैठक आयोजित की गई. यह बैठक आगामी 28 अगस्त को धनसोई बाजार के जनता कॉलेज मैदान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी.

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भुवन ने की जबकि संचालन का दायित्व जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने निभाया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रभारी विद्यानंद विकल उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा और इसमें एनडीए गठबंधन की एकजुटता साफ तौर पर सामने आएगी.

बैठक में मौजूद एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और एकजुटता का माहौल देखने को मिला. नेताओं ने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए की ताकत को जनता के सामने प्रदर्शित करेगा और आने वाले समय में राजनीतिक परिदृश्य पर इसका गहरा असर पड़ेगा.

तैयारी बैठक में लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, हम पार्टी जिलाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा, पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, जिला प्रभारी अभिषेक पटेल, विधान सभा प्रभारी संजय पटेल, मनोज पाण्डेय, पूनम रविदास, इंदु देवी, वीणा देवी, सुधा गुप्ता, विजय सिंह कुशवाहा, फुटुचंद कुशवाहा, शंकर केशरी, प्रदीप ओझा, कृष्णा बिहारी चौहान, ठाकुर प्रताप सिंह, धनंजय त्रिगुण, दिना नाथ ठाकुर, संजय सिंह राजनेता, संजय पासवान, सिद्धनाथ राय, अरुण कुमार सिंह, विमलेन्द्र कुमार बब्लू, टूना राम, काशी सिंह, बबन चौधरी, जयप्रकाश राय, जयप्रकाश सिंह, मनोज कुशवाहा, निर्भय राय, इन्द्रलेश पाठक, बिहारी पासवान, सतेन्द्र कुशवाहा, अनिरुद्ध तिवारी, राजेश कुशवाहा, केश नाथ राम, मदन कुशवाहा, विजय राम, बिनोद ठाकुर, दयाशंकर कुशवाहा, दीनदयाल कुशवाहा, सुदर्शन कुशवाहा, मिथलेश राजभर, आजाद सिंह राठौर, रविकांत कुशवाहा, अरविन्द सिंह समेत अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान को और तेज करने की अपील की ताकि धनसोई का कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए की एकजुटता और शक्ति का वास्तविक प्रदर्शन बन सके.






Post a Comment

0 Comments