अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में चला गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते वह नदी की लहरों में समा गया. इस बीच घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
![]() |
नदी किनारे मौजूद ग्रामीण |
- गोताखोरों की मदद से ढूंढने का अभियान
- एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई, गांव में पसरा सन्नाटा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. कर्मनाशा नदी में नहाने गया युवक अचानक तेज बहाव और गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए. अफरा-तफरी के बीच गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया.
डूबे युवक की पहचान सोनपा गांव निवासी 22 वर्षीय अनीश कुमार के रूप में हुई है. वह बुधवार की शाम अपने साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में चला गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते वह नदी की लहरों में समा गया. इस बीच घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास
ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों को बुलाया और युवक को ढूंढने का प्रयास शुरू किया. लेकिन नदी की गहराई और तेज धारा के कारण देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका. सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, सीओ और बीडीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस की देखरेख में गोताखोरों द्वारा लगातार ढूंढने की कोशिश जारी रही.
मृतक अनीश कुमार सोनपा गांव निवासी शिवशंकर राम का बड़ा बेटा था. वह गुजरात की एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत था और हाल ही में अपने घर लौटा था. करीब दस दिन पहले ही वह गांव आया था. इस बीच किसी काम से उत्तर प्रदेश गया था और सोमवार को वापस लौटने के बाद बुधवार की शाम नदी में स्नान करने गया था, जहां यह हादसा घटित हुआ.
परिवार और गांव में मातम
अनीश के डूबने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दो भाइयों में बड़ा होने के कारण परिवार की जिम्मेदारी भी उसी पर थी. अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लगातार नदी में ढूंढने का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है और गुरुवार की सुबह से अभियान को और तेज किया जाएगा. हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका था.
इस घटना से पूरे सोनपा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीण लगातार घटनास्थल पर जुटे हैं और प्रशासन से शव को जल्द ढूंढ निकालने की मांग कर रहे हैं. गांव में मातम और सन्नाटा छाया हुआ है तथा लोग स्तब्ध हैं कि देखते-देखते एक जवान युवक नदी की लहरों में खो गया.
0 Comments