वीडियो : बक्सर में अपराध की साजिश नाकाम.. हथियार और कारतूस के साथ तीन नाबालिग पुलिस के शिकंजे में..

शुरुआती तलाशी में उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि हथियार उसके घर में रखे अटैची में छिपाए गए हैं. 
कारवाई में शामिल टीम के साथ एसपी 




                                         





एसआइटी टीम की छापेमारी में मिली सफलता

पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा में पुलिस ने अपराध की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) ने छापामारी कर तीन नाबालिगों को निरूद्ध किया. इनके पास से एक देशी पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियारों के इस्तेमाल को रोकने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है.

घटना की शुरुआत 19 अगस्त को हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा इलाके में एक नाबालिग अवैध हथियार और कारतूस के साथ वारदात की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया. टीम को इलाके में छापामारी का जिम्मा सौंपा गया और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई.

टीम जैसे ही बुधनपुरवा पहुंची, पुलिस को देखकर एक नाबालिग भागने लगा और एक घर में जाकर छिप गया. सशस्त्र बल की मदद से घर की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया. शुरुआती तलाशी में उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि हथियार उसके घर में रखे अटैची में छिपाए गए हैं. इसके बाद घर की विधिवत तलाशी ली गई जिसमें अटैची से एक देशी पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पकड़े गए नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि यह हथियार और छह कारतूस उसके भाई राजा रजक के थे. राजा रजक की वर्ष 2023 में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से यह हथियार उसके पास ही रह गया. वहीं बाकी आठ कारतूस उसे सोहनीपट्टी के दो अन्य नाबालिगों ने उपलब्ध कराए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों की पहचान कर उन्हें भी निरूद्ध कर लिया. तीनों के खिलाफ नगर थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बरामदगी में एक देशी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन शामिल है. यह कार्रवाई बक्सर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है क्योंकि लगातार अवैध हथियारों की तस्करी और उनके इस्तेमाल की खबरें मिल रही थीं. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल बना है.

इस ऑपरेशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गौरव पाण्डेय, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीआईयू टीम, नगर थाना से प्रिया दत्ता और राजीव रंजन शामिल थे. सभी ने संयुक्त प्रयास से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

बक्सर पुलिस ने कहा है कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत साझा करें ताकि समय रहते अपराध की किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके.

वीडियो








Post a Comment

0 Comments