कांग्रेस के लोकप्रिय नेता की जयंती पर पुत्र ने किया पौधरोपण ..

शुक्रवार को एमवी कॉलेज बक्सर परिसर में पौधरोपण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई.
पौधरोपण करते ईशान त्रिवेदी










                                           







  • एमवी कॉलेज बक्सर में ईशान त्रिवेदी ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं संग लगाया पौधा
  • पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, पिताजी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांग्रेस के दिग्गज नेता और भोजपुरी साहित्य मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अनिल त्रिवेदी की 66वीं जयंती के अवसर पर उनके पुत्र बिहार एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ईशान त्रिवेदी ने शुक्रवार को एमवी कॉलेज बक्सर परिसर में पौधरोपण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई.

ईशान त्रिवेदी ने इस मौके पर कहा कि उनके पिताजी एक संवेदनशील राजनेता होने के साथ-साथ समाजसेवा और साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे. उन्होंने हमेशा उन्हें समाज के लिए कुछ सकारात्मक करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा, "पिताजी के दिखाए रास्ते पर चलकर मैं समाज के लिए कार्य करता रहूंगा. पेड़ लगाना एक छोटा कदम जरूर है, लेकिन यह भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा प्रभाव डालता है."

इस मौके पर उपस्थित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अपना योगदान दें.

कार्यक्रम में एमवी कॉलेज के अध्यक्ष राजकपूर प्रजापति, रंजन यादव, सुशांत ओझा, उत्तम दुबे, श्रीधर तिवारी, सौरभ मिश्रा, रितेश यादव, शिवम पांडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने ईशान त्रिवेदी की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी.

ईशान त्रिवेदी ने कहा कि आगे भी वे अपने पिताजी की स्मृति में इस प्रकार के सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे.








Post a Comment

0 Comments