बताया कि टिकट दलाली के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि यात्रियों को उचित मूल्य पर टिकट उपलब्ध कराया जा सके और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.
- डुमरांव आरक्षण केंद्र पर आरपीएफ की कार्रवाई, ₹6405 मूल्य की टिकटें, मोबाइल और फॉर्म जब्त
- ऑपरेशन 'उपलब्ध' के तहत चलाया गया छापा, आरोपियों से पूछताछ जारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत बक्सर आरपीएफ ने शुक्रवार को डुमरांव आरक्षण केंद्र पर छापेमारी कर तत्काल टिकट की कालाबाजारी करते दो दलालों को रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ के तहत की गई इस कार्रवाई में टीम ने आरोपियों के पास से ₹6405 मूल्य की दो तत्काल आरक्षित टिकटें, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक रेलवे रिक्विजिशन फॉर्म बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी काउंटर से टिकट बुक कर उसे अधिक दामों पर बेचने की फिराक में थे.
यह कार्रवाई 1 अगस्त को उस समय की गई जब बक्सर आरपीएफ पोस्ट को गुप्त सूचना मिली कि डुमरांव स्थित यात्री आरक्षण केंद्र पर तत्काल कोटे की टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने तत्काल बुकिंग के समय आरक्षण केंद्र पर निगरानी शुरू की. कुछ देर बाद दो व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए, जिन्हें टीम ने तुरंत दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे तत्काल टिकट खरीदकर अधिक दामों में बेचने का धंधा कर रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज कुमार पांडेय, उम्र 35 वर्ष, निवासी रामोपट्टी सिमरी, थाना सिमरी, और रमेश कुमार सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी छठिया पोखर, थाना डुमरांव, जिला बक्सर के रूप में की गई है. वहीं, इस दलाली गिरोह का एक अन्य सदस्य अखिलेश कुमार पांडेय मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश आरपीएफ कर रही है.
इस छापेमारी में इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के साथ उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, मुख्य आरक्षी मुकेश रोशन और कॉन्स्टेबल रमेश कुमार सिंह शामिल थे. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि टिकट दलाली के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि यात्रियों को उचित मूल्य पर टिकट उपलब्ध कराया जा सके और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.
0 Comments