गांव की करीब 12 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस जमीन पर चंद्रकांत राय को उच्च न्यायालय से डिग्री मिली थी। आदेश के बाद सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने सीओ डॉ. शोभा कुमारी को पुलिस बल के साथ दखल कराने भेजा था.
![]() |
पथराव में क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन |
- समहुता गांव में सीओ के नेतृत्व में चल रही थी दखल प्रक्रिया
- उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में रविवार को जमीन विवाद के दौरान पुलिस प्रशासन पर हमला कर दिया गया. कोर्ट के आदेश पर दखल कराने पहुंची टीम पर अचानक ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिससे छह पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
जानकारी के अनुसार, गांव की करीब 12 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस जमीन पर चंद्रकांत राय को उच्च न्यायालय से डिग्री मिली थी। आदेश के बाद सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने सीओ डॉ. शोभा कुमारी को पुलिस बल के साथ दखल कराने भेजा था. कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु होते ही एक पक्ष ने इसे पक्षपातपूर्ण बताते हुए विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते विरोध हिंसक रूप में बदल गया और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
इस हमले में चौकीदार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को इटाढ़ी सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं, पथराव की चपेट में आकर पुलिस का वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि सीओ को अपना सरकारी वाहन छोड़कर निजी वाहन से वहां से निकलना पड़ा. अचानक हुए हमले से पुलिस बल कुछ देर के लिए असमंजस में पड़ गया और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया.
सूचना मिलते ही एसडीएम अविनाश कुमार और एसडीपीओ गौरव कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके.
उधर, पुलिस प्रशासन ने उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
करीब आधे घंटे तक चले इस उपद्रव के कारण गांव में दहशत का माहौल बना रहा. हालांकि, पुलिस की तैनाती के बाद हालात काबू में हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सहयोग करते हुए माहौल को सामान्य बनाए रखें.
0 Comments