पकड़े गए जवान की पहचान रामाशंकर सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से 25 ग्राम गांजा बरामद किया गया. घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था और कर्मियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
- ड्यूटी के दौरान जेल में गांजा लेकर प्रवेश कर रहा था जवान
- न्यायालय के आदेश पर भेजा गया आरोपी जवान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय कारा में गांजा लेकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक होमगार्ड जवान को जेल सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने धर दबोचा. पकड़े गए जवान की पहचान रामाशंकर सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से 25 ग्राम गांजा बरामद किया गया. घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था और कर्मियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार को आरोपी जवान ड्यूटी पर जाने के बहाने जेल परिसर में प्रवेश कर रहा था. इस दौरान गेट पर सुरक्षा जांच में उसे रोका गया. तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा बरामद हुआ. तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़कर सीधे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रमन राउत ने बताया कि पकड़े गए जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह भी देखा जाएगा कि वह किसके लिए गांजा लेकर जा रहा था.
0 Comments