अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह बताना था कि ट्रेन पर पत्थर चलाना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है. कई बार इन घटनाओं में निर्दोष यात्री घायल हो जाते हैं.
- बक्सर में रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया जागरूकता अभियान
- यात्रियों को दिया सुरक्षा का संदेश, नौजवानों से की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ अब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कमर कस ली है. बक्सर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी और जवानों ने रविवार को यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान रघुनाथपुर से टुड़िगंज रेलखंड पर खेल रहे नौजवानों, बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मौजूद यात्रियों को पत्थरबाजी और एसीपी (अनधिकृत चेन पुलिंग) जैसी घटनाओं के खतरों के बारे में समझाया गया.
अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह बताना था कि ट्रेन पर पत्थर चलाना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है. कई बार इन घटनाओं में निर्दोष यात्री घायल हो जाते हैं. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यात्रा के दौरान सामानों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिलाया गया. आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को सतर्क रहने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखने पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी. यात्रियों से यह भी कहा गया कि ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोकना भी गंभीर अपराध है, इससे न केवल रेल सेवा प्रभावित होती है बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है.
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि यह अभियान मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया. उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल और आरक्षी दिनेश चौधरी की देखरेख में यह अभियान संचालित हुआ. कुंदन कुमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल समय-समय पर ऐसे अभियान चलाता रहता है ताकि लोग कानून और सुरक्षा के प्रति जागरूक हों.
उन्होंने युवाओं से अपील की कि खेल-खेल में या शरारतवश ट्रेन पर पत्थरबाजी करने से वे अपराध की राह पर चले जाते हैं और इसकी सजा उन्हें ही भुगतनी पड़ती है. कुंदन कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर कोई ट्रेन पर पत्थर चलाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. किसी भी हाल में यात्रियों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
अभियान में मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और हादसे कम होंगे. स्थानीय नागरिकों ने भी भरोसा दिलाया कि वे अपने बच्चों और युवाओं को इस तरह की हरकतों से रोकने में सहयोग करेंगे.
0 Comments