वीके ग्लोबल अस्पताल पर इलाज में लापरवाही, दुर्व्यवहार और आर्थिक दोहन का आरोप, बच्चे की हुई मौत ..

कहना है कि अस्पताल इलाज से ज्यादा ध्यान वसूली पर दे रहा था. दवाइयों और जांच के नाम पर बार-बार रुपये मांगे जाते रहे. सही इलाज न मिलने और विरोध करने पर उन्हें कमरे में बंद कर पीटा भी गया. किसी तरह गर्भवती महिला को लेकर वे बीएचयू पहुंचे, लेकिन वहां बच्चे की जान नहीं बच सकी.


 




                                         





परिजनों ने कहा- गर्भवती महिला को नहीं मिला सही इलाज, पैसे की होती रही मांग

प्रबंधन बोला- परिजन ही कर रहे थे हंगामा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित वीके ग्लोबल अस्पताल शनिवार को विवादों में घिर गया. बेलाउर गांव निवासी नागेंद्र तिवारी की छह माह की गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए यहां लाया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में लगातार पैसों की मांग होती रही और इलाज में लापरवाही की गई. विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों ने मारपीट तक की. हालात बिगड़ने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर वाराणसी बीएचयू पहुंचे, जहां बच्चे की मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि अस्पताल इलाज से ज्यादा ध्यान वसूली पर दे रहा था. दवाइयों और जांच के नाम पर बार-बार रुपये मांगे जाते रहे. सही इलाज न मिलने और विरोध करने पर उन्हें कमरे में बंद कर पीटा भी गया. किसी तरह गर्भवती महिला को लेकर वे बीएचयू पहुंचे, लेकिन वहां बच्चे की जान नहीं बच सकी.

पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि समय पर इलाज मिलता तो बच्चे की जान बच सकती थी.

वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. निदेशक डॉक्टर वीके सिंह का कहना है कि परिजन ही आईसीयू में घुसकर हंगामा कर रहे थे और महिला चिकित्सक सहित कर्मचारियों से बदसलूकी की. गार्ड व अन्य चिकित्सा कर्मियों ने भी यही दावा किया कि मरीज पक्ष ने विवाद खड़ा किया.

नगर थाना पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है और इलाके में आक्रोश का माहौल है.







Post a Comment

0 Comments