कहा कि राजीव गांधी जी ने सूचना-प्रौद्योगिकी, पंचायती राज और शिक्षा क्षेत्र में दूरगामी सुधार किए. वहीं पंडित जगनारायण त्रिवेदी ने बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए समाज और शिक्षा के उत्थान के लिए कई अहम कदम उठाए.
- ईशान त्रिवेदी ने संभाला कार्यक्रम का नेतृत्व
- श्रद्धांजलि अर्पित कर आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आज बक्सर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पंडित जगनारायण त्रिवेदी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पंडित जगनारायण त्रिवेदी के पोते ईशान त्रिवेदी ने किया. इस दौरान दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया.
ईशान त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी जी ने सूचना-प्रौद्योगिकी, पंचायती राज और शिक्षा क्षेत्र में दूरगामी सुधार किए. वहीं पंडित जगनारायण त्रिवेदी ने बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए समाज और शिक्षा के उत्थान के लिए कई अहम कदम उठाए. उन्होंने कहा कि दोनों महान नेताओं का जीवन समाज सेवा और जनकल्याण को समर्पित रहा है.
इस मौके पर ईशान त्रिवेदी ने सभी लोगों से अपील की कि हमें इन महान विभूतियों के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करना चाहिए और समाज के हित में कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी दोनों नेताओं के योगदान को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर राजकपूर प्रजापति, रंजन यादव, सुशांत ओझा, अभिषेक सिंह, श्रीधर तिवारी, विकास राय, गुप्तेश्वर चौबे, सौरभ मिश्रा, प्रिंस यादव, गोलू सिंह, आशुतोष सिंह, अभिषेक यादव समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments